कारीगरों का कहना है कि इस बार निर्माण सामग्री में काफी बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में पुतलों के दाम भी बढ़े हुए हैं, ऐसे में कई समिति वाले पुतलों की ऊंचाई कम करवा रहे हैं। दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर के दशहरा मैदानों के साथ चौक-चौराहों, रहवासी कॉलोनियों के मैदानों में रावण, मेघनांद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके लिए शहर में जगह-जगह पुतलों के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। शहर के भेल, टीटी नगर दशहरा मैदान के पास, बांसखेड़ी अरेरा कॉलोनी, नीलबड़ सहित अन्य स्थानों पर पुतलों का निर्माण किया जा रहा है। शहर में भोपाल के अलावा सीहोर, रायसेन, विदिशा सहित अन्य स्थानों के लिए भी पुतले पहुंचते हैं।
बरेली और उदयपुरा से भी मिले हैं आर्डर
बांसखेड़ी अरेरा कॉलोनी में रावण के पुतले बनाने वाले कारीगर डीएल वर्मा का कहना है कि पिछले सालों की तुलना में इस बार पुतलों की लागत काफी अधिक बढ़ गई है। जो देशी बांस 40 से 50 रुपए में मिलता था वह अब 100 रुपए तक पहुंच गया है, इसी प्रकार अन्य सामग्री भी महंगी हो गई है। इसलिए इस बार अधिकतम 30 फीट तक के पुतलों के आर्डर ही मिले हैं। हमारे पास बाड़ी बरेली, उदयपुरा के भी कुछ ऑर्डर आए हैं।
पढ़ें ये फैक्ट्स
– इस बार दशहरा के लिए शहर में जगह-जगह कारीगर रावण के साथ ही कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले तैयार कर रहे हैं।
– ये पुतले 30 से 51 फीट तक के ही बनाए जा रहे हैं।
– निर्माण सामग्री में 20 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी के कारण इस बार छोटे कद के रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले बन रहे हैं।
– पिछले साल तक 65 से 70 फीट तक के पुतले तैयार किए जाते थे।
पुतले बनाने की ये चीजें हुई महंगी
– असमी बांस- 200 रु. प्रति नग
– देशी बांस- 100 रुपए प्रति नग
– सुतली- 130 रुपए किलो
– तार- 90 से 100 रुपए किलो
– कलर शीट 1500 से 3 हजार
इस बार वाटरप्रूफ पुतलों के ऑर्डर नहीं
टीटी नगर में रावण के पुतले बनाने वाले सुरेश साहू ने बताया कि इस बार निर्माण सामग्री के दाम काफी अधिक हो गए हैं। बांस, घास, सुतली से लेकर रंगीन कागज तक सभी सामग्री महंगी हो गई है। ऐसे में पुतलों की लागत, मजदूरी में भी इजाफा हुआ है। ऐसे में इसके दामों में इजाफा किया है। हमारे पास अभी 51 और 21 फीट के पुतलों के ऑर्डर आए है, जिसकी कीमत 40 हजार और छोटे पुतलों की कीमत 20 हजार रुपए तक रखी है। इस बार अभी तक वॉटरप्रूफ पुतलों के ऑर्डर नहीं आए हैं।
ये भी पढ़ें : अभिनेता धर्मेंद्र और गदर के म्यूजिक कम्पोजर को मिले मप्र के ये सर्वोच्च पुरस्कार
ये भी पढ़ें : AI Tool Chat GPT का सबसे ज्यादा इफेक्ट स्टूडेंट्स के मेंटल लेवल पर, एक्सपर्ट का दावा सुनकर हैरान रह जाएंगे आप