scriptनेपाल से भोपाल आ रही साढ़े 12 करोड़ की चरस पकड़ाई, एमपी के इतिहास में सबसे बड़ी सफलता | Drug Trafficking - large consignment of charas seized in bhopal crime branch news | Patrika News
भोपाल

नेपाल से भोपाल आ रही साढ़े 12 करोड़ की चरस पकड़ाई, एमपी के इतिहास में सबसे बड़ी सफलता

Drug Trafficking- मध्यप्रदेश के इतिहास में भोपाल की क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता…।

भोपालJan 19, 2024 / 03:06 pm

Manish Gite

nepal-bharat.jpg

क्राइम ब्रांच ने कमाल कर दिया। नेपाल से मध्यप्रदेश मादक पदार्थ लाने वाले तस्करों का पकड़ लिया।

मध्यप्रदेश पुलिस ने नेपाल से लाई गई साढ़े 12 करोड़ की चरस के साथ दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मध्यप्रदेश के इतिहास में यह सबसे बड़ी तस्करी थी, जिसे क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। क्राइम ब्रांच अवैध मादक पदार्थ और तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में लगी हुई है।

मध्यप्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच को यह अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 36.18 किलोग्राम चरस पकड़ी है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत साढ़े 12 करोड़ है। पुलिस ने चरस के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह दोनों ही अंतरराज्यीय तस्कर हैं। यह आरोपी नेपाल जाकर सस्ते दामों पर बिहार के रास्ते अवैध मादक पदार्थ लेकर आते थे। नेपाल से लेकर मध्यप्रदेश के कई जिलों तक इनका नेटवर्क सक्रिय था। इससे पहले भी तस्करों का गिरोह कई किलो चरस भोपाल में सप्लाई कर चुका है। कुछ दिन पहले भी भोपाल की क्राइम ब्रांच ने नेपाल से लाई गई 23 किलो चरस पकड़ी थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 करोड़ 60 लाख रुपए थी।

 

संबंधित खबर: बड़ी खेपः नेपाल से भोपाल आई दो करोड़ की चरस पकड़ाई, दो गिरफ्तार

 

कोच फैक्ट्री के पास पकड़ाए

पुलिस के मुताबिक मुखबिर ने सूचना दी थी कि अयोध्या बायपास के पास कोच फैक्ट्री के जंगल में दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं और भारी मात्रा में चरण देने के लिए तस्करों का इंतजार कर रहे हैं। उनमें से एक विजय शंकर यादव (35) निवासी गोपालगंज बिहार है और दूसरा हरकेश चौधरी (35) निवासी हेम बरदाहा थाना उचायकोट गोपालगंज बिहार का है। तुरंत एक्शन में आए सीनियर अफसरों ने स्टेशन बरिया के क्षेत्र में दल-बल के साथ धावा बोला और घेराबंदी करके दोनों को पकड़ लिया। बैग की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में चरस रखी हुई थी।

 

bhopal-police_1.jpg

इन्होंने निभाई अहम भूमिका

भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा के निर्देशन के बाद पुलिस उपायुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) शैलेंद्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई हुई। इस टीम में थाना प्रभारी (क्राइम ब्रांच) अशोक मरावी की टीम तस्करों पर नजर बनाए हुए थीं।

बड़े पुलिस आफिसरों के अलावा अशोक मरावी थाना प्रभारी, निरीक्षक किरण मरावी, उप निरीक्षक इरशाद अंसारी, उप निरीक्षक भरत लाल प्रजापति, उप निरीक्षक अंकित नायक, सहायक उप निरीक्षक साबिर खान, सहायक उप निरीक्षक चंद्रमोहन मिश्रा, धीरज पाण्डे, पी चिन्ना राव, विश्वजीत भार्गव, प्रतीक सिंह, आदित्य साहू, प्रतीक उईके, तेजराम सेन, अभिषेक चौधरी, सुरेन्द्र लामकूचे, यतिन चौरे, सुमित समद, राजेन्द्र राजपूत, जावेद मोहम्मद, ब्रजमोहन व्यास, लक्ष्मण सिंह तोमर, हरिशंकर जाटव, शिवप्रताप सिंह, नीरज यादव, मनीषा राठौर की सराहनीय भूमिका रही।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o0r1k

Hindi News/ Bhopal / नेपाल से भोपाल आ रही साढ़े 12 करोड़ की चरस पकड़ाई, एमपी के इतिहास में सबसे बड़ी सफलता

ट्रेंडिंग वीडियो