पढ़ें ये खास खबर- लंबे समय तक बने रहेंगे चुस्त तंदुरुस्त और जवान, बस रोज़ाना सिर्फ 10 मिनट करलें ये 3 आसन
व्रत में ये चीजें पहुंचाएंगी फायदा
-नवरात्रि उपवास के दौरान सिर्फ फलाहार ही लेना चाहिए। आपको बता दें कि कुट्टू, सिंघाड़े, सामग, राजगिरा, साबुदाना ये सभी सेहत से भरपूर फलाहारी अनाज हैं। आप कुट्टू, सिंघाड़े और राजगिरा को आटे के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
-सामग की खिचड़ी, खीर और ढोकला भी व्रत के दौरान खाया जा सकता है। वहीं, साबुदाने का पापड़, खीर, खिचड़ी और वडा भी व्रत के दौरान नुकसान से बचाएगा।
-उपवास के दौरान खाने में मसाले के तौर पर जीरा और जीरे का पाउडर, काली मिर्च और उसका पाउडर, हरी इलायची, लौंग, दालचीनी, अजवायन, सूखे अनार के बीज, इमली और जायफल का सेवन किया जा सकता है।
-नवरात्रि में लोग शाकाहारी डाइट अधिक लेते हैं। इसमें आप शकरकंदी, आलू, अरबी, कचालू, पालक, तोरी, घिया, खीरा, गाजर की सब्जी खा सकते हैं।
-नवरात्रि में उपवास के दौरान अपना खाना देसी घी और बादाम के तेल में बनाकर ही खाएं। कम या बिना तेल की चीजें सेहत को किसी भी तरह के नुकसान से बचाएंगी।
-उपवास के दौरान फलों के सेवन से शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी पूरी होती है। पपीता, सेब, नाशपाती और अनार जैसे फलों का सेवन जरूर करना चाहिए। ये फल शरीर को नियमित शक्ति प्रदान करते हैं।
-दूध और दूध से बने उत्पाद जैसे दही, लस्सी, बटरमिल्क, पनीर, चीज, व्हाइट बटर, घी, मलाई और खोए का भी सेवन किया जा सकता है।
पढ़ें ये खास खबर- Navratri 2019 : नवरात्रि डांस, गरबा, डांडिया रास के लिए फाल्गुनी पाठक के टॉप गाने, यहां जानें
व्रत में इन चीजों से करें परहेज़
-नवरात्रि के वत्र में मांसाहारी खाने से बचें। ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि, व्रत में खाए जाने वाले भोजन में प्याज और लहसुन का प्रयोग न हो।
-नवरात्रि व्रत में हल्दी, हींग, सरसो का तेल, मेथी दाना, गरम मसाला और धनिया पाउडर का इस्तेमाल वर्जित होता है। नमक में केवल सेंधा नमक ही खाने की अनुमति होती है।
-व्रत के दौरान रिफाइंड तेल या सोयाबीन ऑयल में खाना न पकाएं।
-फली, दाल, चावल, आटा, कॉर्नफ्लोर, व्हीट, रवा और मैदे का इस्तेमाल करने से बचें। इससे सेहत को नुकसान हो सकता है।