scriptDiwali mp3 song: लक्ष्मी गणेश के बेस्ट सॉन्ग की देखें पूरी लिस्ट | Diwali mp3 song: download ganesh lakshmi latest song 2019 | Patrika News
भोपाल

Diwali mp3 song: लक्ष्मी गणेश के बेस्ट सॉन्ग की देखें पूरी लिस्ट

Diwali mp3 song: भगवान श्रीराम लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्य पहुंचे, इस खुशी में अयोध्यावासियों समेत भारत के कई हिस्सों में दीप जलाकर खुशियां मनाई गई। लक्ष्मी गणेश के बेस्ट सॉन्ग की देखें पूरी लिस्ट…

भोपालSep 07, 2019 / 03:41 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

Diwali mp3 song: लक्ष्मी गणेश के बेस्ट सॉन्ग की देखें पूरी लिस्ट

Diwali mp3 song: लक्ष्मी गणेश के बेस्ट सॉन्ग की देखें पूरी लिस्ट

भोपाल. जगमगाते दीपों का त्योहार ‘दीपावली’ भारतीय हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार है। हर वर्ष की भांति इस बार दिवाली 27 अक्टूबर को है। दिवाली का तात्पर्य अंधकार को हटाकर रोशनी फैलाना। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन अयोध्या जो उत्तर प्रदेश में है। यहां के राजा दशरथ के पुत्र श्रीराम ने लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्य पहुंचे थे। इस खुशी में अयोध्यावासियों समेत भारत के कई हिस्सों में सत्य की जीत पर दीप जलाकर श्रीराम और सीता का स्वागत किया। तब से आज तक दीपोत्सव का पर्व ‘दीपावली’ धूमधाम से पूरे भारत में मनाई जाती है।
MUST READ : गणेश भगवान का सुपरहिट DJ सांग और भजन- देखें पूरी लिस्ट

‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ अर्थात् ‘अंधेरे से ज्योति की ओर जाने की प्रेरणा देने का पर्व दिपावली। हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है। इस दिन घर में सुख समृद्धि की कामना करते हुये भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा होती हैं। इस पर्व को और अधिक भव्य बनाने में हिन्दी मूवी के गानों और भजनों का भी योगदान बढ़ता जा रहा। जिसमें दिपावली पर्व पर आधारित कई गानें भी बनने है जो दिवाली को ज्यादा खास बना देते हैं।

MUST READ : फायदे का सौदा नहीं सोना, चांदी भी कमजोर, जानिए आज का भाव

लक्ष्मी गणेश के बेस्ट सॉन्ग की देखें पूरी लिस्ट

1. ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता, तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता, ॐ जय लक्ष्मी माता

2. सुख करता दुखहर्ता, वार्ता विघ्नाचीनूर्वी पूर्वी प्रेम कृपा जयाचीसर्वांगी सुन्दर उटी शेंदु राचीकंठी झलके माल मुकताफळांची जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति, दर्शनमात्रे मनःकमाना पूर्ति, जय देव जय देव

3. जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा, माता जाकी पार्वती पिता महादेवा, एकदन्त दयावन्त चारभुजाधारी। माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी।

4. आई दिवाली आई, कैसे उजाले लायी, घर-घर खुशियों के दीप जले
सूरज को शरमाये ये, चरागों की क़तारें, रोज़ रोज़ कब आती हैं, उजाले की ये बहारें
आरी सखी. आरी सखीआज रात सखी बालम से, दिल जीते या दिल हारे, आई दिवाली आई.

 

MUST READ : सुपरहिट भजन और गानों की देखिये पूरी लिस्ट

 

5 जगमगाती दिवाली की रात आ गयी, जैसे तारों की घर में बारात आ गयी, जगमगाती दिवाली की रात आ गयी

6. ये दिन जहां में हर कहीं, भर दे रोशनी उसी के प्यार की, दिल दिल से वो मिला दे
हर चेहरा वो खिला दे, रूत लाये आज खुशियों की, ये दिन जहां में…
मेरे तुम्हारे सबके लिये हैप्पी दिवाली, सारे सितारे उसके लिये हैप्पी दिवाली

7. ये दिन जहाँ में हर कहीं भर दे रोशनी उसी के प्यार की दिल दिल से, वो मिला डे हर चेहरा वो खिला दे रुत लाये आज ख़ुशियों की मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली सारे सितारे उसके लिए हैप्पी दिवाली

 

MUST READ : देश का भव्य मंदिर बनेगा महाकाल! ऐसा रहेगा स्वरूप

 

8. लक्ष्मी अमृतवाणी

9. वक्रतुण्ड महाकाय, सूर्य कोटी समप्रभा, निर्विघ्नं कुरु मे देव, सर्व-कार्येशु सर्वदा, गणपति बप्पा हर लो
भक्तो की पीर, गणपति बप्पा हर लो, भक्तो की पीर, हर बरस आएँगे हम सागर के तीर

10. सर पे मुकुट सजे मुख पे उजाला, मुख पे उजाला, हाथ धनुष गले में पुष्प माला, हम दस इनके यह सबके स्वामी
अंजान हम यह अंतरयामी, शीश झूकाओ राम गुण गाओ, बोलो जाई विष्णु के अवतारी
रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी।

Hindi News / Bhopal / Diwali mp3 song: लक्ष्मी गणेश के बेस्ट सॉन्ग की देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो