जागरूकता के चलते डिजिटल अरेस्ट होने से बचा शख्स भोपाल के शाहपुरा इलाके के रहने वाला है। शख्स का नाम अनिरुद्ध बताया जा रहा है। जालसाज अपनी बातों में उलझाकर धीरे धीरे अनिरुद्ध से जानकारियां प्राप्त कर रहा था। पुलिस की वर्दी पहनकर बैठे जालसाज ने बातों बातों में अनिरुद्ध से उसके आधार का नंबर मांग लिया। अनिरुद्ध ने जब इसका कारण पूछा तो सामने से जवाब दिया गया कि हम ये कनफर्म करना चाहते हैं कि जिस शख्स के साथ ठगी हुई है, क्या आप वही हो। इसके जवाब में शख्स ने ठग से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसे सुनते ही ठग ने तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया।
सेटअप के बारे में सवाल किया तो डिसकनेक्ट किया कॉल
ठग द्वारा आधार नंबर मांगने पर अनिरिद्ध ने पलटकर सवाल किया कि ‘आप ये पूरा सेटअप कैसे बनाते हो, बहुत मेहनत लगती होगी?’ जैसे ही ठग ने ये बात सुनी उसे समझ आ गया कि उसका भांडा फूट चुका है। ‘आपकी सेवा के लिए ही बैठे हैं..’ कहते हुए शातिर ठग ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। हालांकि, शख्स ने दावा किया कि फोन डिसकनेक्ट करने के बाद ठग उसे बाद में भी बार बार कॉल करता रहा। हालांकि, अनिरुद्ध ने दोबारा उसका कॉल रिसीव नहीं किया। यह भी पढ़ें- Gold-Silver Rate : सोने-चांदी के दाम गिरे, जानें इंदौर सराफा के हिसाब से आज का भाव