script‘ग्वालियर के महाराज’ ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भोपाल में जानलेवा हमला : देखें वीडियो | Death attack on Jyotiraditya Scindia in Bhopal | Patrika News
भोपाल

‘ग्वालियर के महाराज’ ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भोपाल में जानलेवा हमला : देखें वीडियो

– शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना- ज्योतिरादित्य सिंधिया किसी तरह से जान बचाकर निकले attack on Jyotiraditya Scindia

भोपालMar 14, 2020 / 03:29 am

दीपेश तिवारी

Death attack on Maharaj Jyotiraditya Scindia of Gwalior in Bhopal

Death attack on Maharaj Jyotiraditya Scindia of Gwalior in Bhopal

भोपाल। कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia के कारण मध्यप्रदेश में दो भागों में बंटी कांग्रेस, सदमे से अभी उबर भी नहीं पाई थी, कि शुक्रवार को भोपाल से जाते वक्त कुछ लोगों ने सिंधिया Jyotiraditya Scindia के काफिले को घेर कर उस पर पत्थर बरसा दिए। ज्योतिरादित्य पर हुए इस जानलेवा attack on Jyotiraditya Scindia हमले से सिंधिया किसी तरह से अपनी जान बचाकर निकले।

MUST READ : सरकार के निशाने पर सिंधिया

https://www.patrika.com/bhopal-news/mp-govt-ready-to-take-an-big-action-against-jyotiraditya-scindia-5883991/
इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह shivraj singh चौहान ने प्रदेश की कमलनाथ kamalnath govt सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बहुमत खो चुकी सरकार बौखलाहट में ऐसे हमले करवा रही है।
MUST READ : मध्यप्रदेश कांग्रेस में हुए दो फाड़

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल जाते वक्त attack on Jyotiraditya Scindia यह घटना हुई है। इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं bjp workers ने पुलिस थाने का भी घेराव किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष विकास विरानी के नेतृत्व में श्यामला हिल्स shyamala hills police station थाने पर समर्थक पहुंचे।
https://www.patrika.com/bhopal-news/effect-of-jyotiraditya-scindia-resignation-on-gwalior-chambal-zone-5887536/
सिंधिया की गाड़ी को रोकने की कोशिश…
दरअसल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ज्योतिरादित्य पर attack on Jyotiraditya Scindia जानलेवा हमला हुआ है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल में सिंधिया की गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई। ज्योतिरादित्य सिंधिया Death attack on Jyotiraditya Scindia किसी तरह से जान बचाकर निकले हैं, उन्होंने कहा कि बीजेपी सिंधिया पर हुए जानलेवा हमले की जांच की मांग करती है।
MUST READ : ज्योतिरादित्य सिंधिया- किस दल ने क्या खोया, किसने क्या पाया

https://www.patrika.com/bhopal-news/royal-family-of-india-scindia-s-effects-on-congress-and-bjp-5880799/
शिवराजसिंह ने इस हमले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंधिया Death attack on Jyotiraditya Scindia गाड़ी पर पत्थर बरसाए गए और काफिले पर भी पथराव किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के बीजेपी के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा Death attack on Jyotiraditya Scindia हमला करने के लिए उनकी गाड़ी पर चढ़ने का प्रयास किया गया।
MUST READ : ज्योतिरादित्य पर राहुल का हमला

https://www.patrika.com/bhopal-news/rahul-gandhi-biggest-attack-on-jyotiraditya-scindia-5883335/
सिंधिया बीजेपी से राज्यसभा के उम्मीदवार…
ज्ञात हो कि कि कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके ज्योतिरादित्य jyotiraditya scindia सिंधिया ने शुक्रवार को ही राज्यसभा rajyasabha के लिए नामांकन दाखिल किया। सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस Congress की प्राथमिकी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और बुधवार को वह बीजेपी bjp में शामिल हो गए थे। इसके बाद बीजेपी ने सिंधिया Death attack on Jyotiraditya Scindia को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया, जिसके चलते सिंधिया गुरुवार को जब भोपाल पहुंचे तो भाजपा की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया।
MUST READ : भोपाल आ रहे सिंधिया समर्थक विधायकों दिग्विजय ने बताया कोरोना का मरीज!

https://www.patrika.com/bhopal-news/digvijay-singh-attack-on-scindia-supporters-mlas-5886008/
जानिये कहां हुआ हमला…
शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला पार्क इलाके में सिंधिया के काफिले Death attack on Jyotiraditya Scindia को कांग्रेसियों ने घेर लिया। इस दौरान सिंधिया के काफिले को काले झंडे दिखाए गए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेसियों ने ‘गली-गली में शोर है, ज्योतिरादित्य सिंधिया चोर है’ के नारे भी लगाए।
इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। आम लोगों की सुरक्षा छोड़ दीजिए, यहां पूर्व केंद्रीय Death attack on Jyotiraditya Scindia मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ही नहीं security सुरक्षित हैं। उनकी गाड़ी पर पत्थर बरसाए गए। लोग गाड़ी पर चढ़ने पर लगे, ऐसे में बमुश्किल ड्राइवर ने गाड़ी को वहां से निकाला और जान बचाई।’
सीएसपी से बहस, धरने पर बैठे नेता
श्यामला हिल्स थाने में एफआइआर दर्ज कराने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष विकास विरानी की सुनवाई नहीं होने के बाद मौके पर पूर्व महापौर आलोक शर्मा अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। शर्मा और स्थानीय भाजपा नेता लिली अग्रवाल का सीएसपी बिट्टू शर्मा से प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने को लेकर बहस शुरू हो गई। सीएसपी द्वारा प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने से नाराज पूर्व महापौर शर्मा समर्थकों के साथ मौके पर ही धरने पर बैठ गए और रघुपति राघव राजाराम गाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
कांग्रेसी नेताओं के इशारे पर ज्योतिराज सिंधिया के काफिले पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया उन्हें काले झंडे दिखाए गए और असामाजिक तत्वों ने वाहनों पर पत्थर भी फेंके। कमलनाथ सरकार के दबाव में पुलिस अधिकारी ने एफआइआर दर्ज करने से इनकार किया जिसके बाद हम लोगों को धरने पर बैठना पड़ा।
– आलोक शर्मा, पूर्व महापौर

Hindi News / Bhopal / ‘ग्वालियर के महाराज’ ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भोपाल में जानलेवा हमला : देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो