scriptगरबा नाईट में बिंदास डांस करने के लिए कैरी करें स्टाइलिश ड्रेस, ये हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन | Dance Dandiya Night 2019 garba festival stylish dress best option | Patrika News
भोपाल

गरबा नाईट में बिंदास डांस करने के लिए कैरी करें स्टाइलिश ड्रेस, ये हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन

जानिए गरबा ड्रेस में लेटेस्ट ट्रेंड….

भोपालSep 10, 2019 / 02:47 pm

Astha Awasthi

02_1.png

Garba Night

भोपाल। 29 सितंबर से नवरात्रि शुरु हो रहे हैं। प्राचीन काल से नवरात्रि के समय गरबा ( Garba ) खेलने की प्रथा चली आ रही है। आजकल लगभग सभी शहरों में इसी बहुत अच्छे से मनाया जाता है। कई जगह डांडिया नाइट्स पार्टी का आयोजन किया जाता है। जिसके लिए गर्ल्स और वुमेन से लेकर अब तो लड़कों में भी इसका खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

MUST READ: कभी न इस्तेमाल करें इंटरनेट पर दिए गए ये ब्यूटी टिप्स, जानिए क्यों

 

navratri-intro.jpg

नवरात्रि के कई दिनों पहले ही अपने ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए लोगों की तैयारियां जोरों पर हैं। जानिए शहर की फैशन डिजाइनर रितिका से कि इस बार गरबा ड्रेस में लेटेस्ट ट्रेंड क्या रहेगा…..

09e44e74-2dbb-4ce6-8f1a-a30fe03f6e16.jpg

गुजराती ट्रेडिशनल लुक

इस बार अगर आप इस बार डांडियां और गरबा खेलने के एथनिक लुक लेना चाहती हैं, तो ऐसे में गुजराती ट्रेडिशनल लुक सबसे परफेक्ट रहेगा। जिसके लिए आप लहंगा, चोली को एथनिक ज्वैलरी के साथ कैरी करें। साथ ही इस बार बड़े बन को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह है। आप चाहें तो गजरा भी लगा सकती है। गुजराती लुक देने के लिए गले और हाथों में गुजराती ज्वैलरी को कैरी करें।

MUST READ: बिना मेकअप आप भी दिख सकती हैं खूबसूरत, जानिए कैसे

garba-1.jpg

ट्रिपल लेयर लहंगा

ट्रिपल लेयर लहंगा को लेकर मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। ख़ूबसूरत तीन रंगों से सजी ये चनिया चोली कई लेयर में बनी होती है। इस घेरदार लहंगे के पैटर्न को गरबे के लिए कई बार फिल्मों में भी दिखाया गया है। इसके ऊपर कंट्रास्ट रंग का दुपट्‌टा कैरी करके आप आराम से डांडिया कर सकती है। दुपट्‌टा की किनारियों पर आप चाहें तो डोरी से बनी बेल ङी लगवा सकती हैं।

gujrat-famous-garba-nights.jpg

टशल दुपट्टे के साथ ब्लाउज

इस साल नवरात्र की ड्रेसेज में वेस्टर्न और ट्रडिशनल दोनों का मिक्स देखा जा सकेगा। इस, बार बंधेज के काम पर ज्यादा जोर है। बंधेज के काम से स्कर्ट को घाघरा लुक दिया जा रहा है और इसके साथ कैरी किया जा रहा है क्रॉप टॉप और टशल दुपट्टा। इस ड्रेस को गरबा लुक देने के लिए स्कर्ट में लंबे मल्टी कलर टशल का यूज किया गया है।

garbaaaaa-4.jpg

मल्टिकलर लहंगे

डांडिया खेलने के लिए जो भी गर्ल्स हेवी लहंगा पहनना चाहती हैं, वे रेडीमेड पैंट लहंगे को कैरी कर सकती हैं। मार्केट में ये आपको आसानी से मिल जाएंगे। इन पर ज़री बॉर्डर, कलर्ड ग्लास वर्क और हैंड वर्क बहुत सारी वैरायटी अवेलबल हैं। हालांकि लोग अभी तक मस्तानी और रामलीला ड्रेस से उबर नहीं पाए हैं।

Hindi News / Bhopal / गरबा नाईट में बिंदास डांस करने के लिए कैरी करें स्टाइलिश ड्रेस, ये हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन

ट्रेंडिंग वीडियो