MUST READ: कभी न इस्तेमाल करें इंटरनेट पर दिए गए ये ब्यूटी टिप्स, जानिए क्यों
नवरात्रि के कई दिनों पहले ही अपने ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए लोगों की तैयारियां जोरों पर हैं। जानिए शहर की फैशन डिजाइनर रितिका से कि इस बार गरबा ड्रेस में लेटेस्ट ट्रेंड क्या रहेगा…..
गुजराती ट्रेडिशनल लुक
इस बार अगर आप इस बार डांडियां और गरबा खेलने के एथनिक लुक लेना चाहती हैं, तो ऐसे में गुजराती ट्रेडिशनल लुक सबसे परफेक्ट रहेगा। जिसके लिए आप लहंगा, चोली को एथनिक ज्वैलरी के साथ कैरी करें। साथ ही इस बार बड़े बन को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह है। आप चाहें तो गजरा भी लगा सकती है। गुजराती लुक देने के लिए गले और हाथों में गुजराती ज्वैलरी को कैरी करें।
MUST READ: बिना मेकअप आप भी दिख सकती हैं खूबसूरत, जानिए कैसे
ट्रिपल लेयर लहंगा
ट्रिपल लेयर लहंगा को लेकर मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। ख़ूबसूरत तीन रंगों से सजी ये चनिया चोली कई लेयर में बनी होती है। इस घेरदार लहंगे के पैटर्न को गरबे के लिए कई बार फिल्मों में भी दिखाया गया है। इसके ऊपर कंट्रास्ट रंग का दुपट्टा कैरी करके आप आराम से डांडिया कर सकती है। दुपट्टा की किनारियों पर आप चाहें तो डोरी से बनी बेल ङी लगवा सकती हैं।
टशल दुपट्टे के साथ ब्लाउज
इस साल नवरात्र की ड्रेसेज में वेस्टर्न और ट्रडिशनल दोनों का मिक्स देखा जा सकेगा। इस, बार बंधेज के काम पर ज्यादा जोर है। बंधेज के काम से स्कर्ट को घाघरा लुक दिया जा रहा है और इसके साथ कैरी किया जा रहा है क्रॉप टॉप और टशल दुपट्टा। इस ड्रेस को गरबा लुक देने के लिए स्कर्ट में लंबे मल्टी कलर टशल का यूज किया गया है।
मल्टिकलर लहंगे
डांडिया खेलने के लिए जो भी गर्ल्स हेवी लहंगा पहनना चाहती हैं, वे रेडीमेड पैंट लहंगे को कैरी कर सकती हैं। मार्केट में ये आपको आसानी से मिल जाएंगे। इन पर ज़री बॉर्डर, कलर्ड ग्लास वर्क और हैंड वर्क बहुत सारी वैरायटी अवेलबल हैं। हालांकि लोग अभी तक मस्तानी और रामलीला ड्रेस से उबर नहीं पाए हैं।