scriptDA Hike: महंगाई भत्ते को लेकर आएगी खुशखबरी, दिवाली पर हो सकती है बड़ी घोषणा | DA Hike: Good news is coming regarding DA, a big announcement will be made on Diwali! | Patrika News
भोपाल

DA Hike: महंगाई भत्ते को लेकर आएगी खुशखबरी, दिवाली पर हो सकती है बड़ी घोषणा

DA Hike: मध्य प्रदेश सरकार 1 नवंबर को कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की योजना बना रही है….

भोपालOct 25, 2024 / 09:03 am

Astha Awasthi

DA Hike

DA Hike

DA Hike: दिवाली के त्योहार से पहले मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। बता दें कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है, लेकिन मध्यप्रदेश राज्य के कर्मचारियों को अब भी 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को उम्मीद है कि दिवाली के मौके पर सरकार बड़ी घोषणा कर सकती है और उन्हें भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ता देने की घोषणा की जा सकती है।
मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद इसलिए भी है कि वित्त विभाग ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। एमपी के सरकारी कर्मचारी लगातार महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, हाल ही में कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव अनुराग जैन से भी मांग की है।
ये भी पढ़ें: एमपी के इन 6 जिलों की जमीन चिह्नित, 11 हजार करोड़ का होगा निवेश


जल्द हो सकती है घोषणा

त्योहारों पर कर्मचारियों को राहत देने के लिए मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव प्रदेश के स्थापना दिवस एक नवंबर को महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, इसका लाभ जनवरी 2024 से दिया जाएगा या फिर अक्टूबर से वृद्धि की जाएगी, यह निर्धारित होना बाकी है। इस बारे में वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछली बार की तरह इस बार भी तीन किस्तों में एरियर दिया जा सकता है।

दिए गए है ये निर्देश

आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में महंगाई भत्ते और राहत के लिए 58 प्रतिशत की दर से प्रवधान रखा है। अब 46 प्रतिशत की दर से भुगतान होना है, यानी 12 प्रतिशत की वृद्धि भी होती है तो अलग से बजट प्रवधान नहीं करना होगा। वर्ष 2025-26 के बजट में यह प्रविधान 64 प्रतिशत के हिसाब से किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों को स्थापना व्यय में राशि प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Bhopal / DA Hike: महंगाई भत्ते को लेकर आएगी खुशखबरी, दिवाली पर हो सकती है बड़ी घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो