मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद इसलिए भी है कि वित्त विभाग ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। एमपी के सरकारी कर्मचारी लगातार महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, हाल ही में कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव अनुराग जैन से भी मांग की है।
ये भी पढ़ें: एमपी के इन 6 जिलों की जमीन चिह्नित, 11 हजार करोड़ का होगा निवेश
जल्द हो सकती है घोषणा
त्योहारों पर कर्मचारियों को राहत देने के लिए मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव प्रदेश के स्थापना दिवस एक नवंबर को महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, इसका लाभ जनवरी 2024 से दिया जाएगा या फिर अक्टूबर से वृद्धि की जाएगी, यह निर्धारित होना बाकी है। इस बारे में वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछली बार की तरह इस बार भी तीन किस्तों में एरियर दिया जा सकता है।
दिए गए है ये निर्देश
आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में महंगाई भत्ते और राहत के लिए 58 प्रतिशत की दर से प्रवधान रखा है। अब 46 प्रतिशत की दर से भुगतान होना है, यानी 12 प्रतिशत की वृद्धि भी होती है तो अलग से बजट प्रवधान नहीं करना होगा। वर्ष 2025-26 के बजट में यह प्रविधान 64 प्रतिशत के हिसाब से किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों को स्थापना व्यय में राशि प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए हैं।