शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर जिले कोल्ड वेव की चपेट में रहे। मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल और इंदौर समेत नीमच, मंदसौर, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, कटनी, शहडोल, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में शीतलहर चली। प्रदेश के 4 शहरों उमरिया, राजगढ़, रायसेन और पचमढ़ी में रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
यह भी पढ़ें: लाखों कर्मचारियों को हर माह 3 हजार का फायदा, समयमान वेतनमान को वित्त विभाग की मंजूरी
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने से उत्तरी हवा चल रही है। देश के उत्तरी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से दिन में भी कंपकंपी बढ़ गई है। शनिवार और रविवार को ठंड और तीखी हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही अब प्रदेश में कई जगहों पर पाला पड़ने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके रायकवार के अनुसार वर्तमान में अंडमान में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। देश के उत्तर-पश्चिम इलाके के ऊपर जेट स्ट्रीम बना हुआ है। साथ ही हवाओं का रुख उत्तरी हो गया है।