देश विदेश से आते हैं tourist, उनके लिए सुविधा
प्रदेश की धरोहरों को देखने के लिए देश और विदेश से tourist आते हैं। e ticket व्यवस्था से उन्हें आसानी होगी। जिसके चलते पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
Vidio shoot का क्रेज भी यहां ज्यादा
vidio शूटिंग के मामलों में अब ऐतिहासिक स्थलों का चयन अधिक किया जा रहा है। राज्य पुरातत्व विभाग के पास इसके लिए हर रोज कई आवेदन आ रहे हैं। इनमें प्री -वेडिंग शूट, फोटोग्राफी , वीडियोग्राफी, ड्रोन शूट, ऑडिटोरियम, ग्राउंड बुकिंग और फोटोग्राफी शामिल हैं। लोगों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था शुरू हो रही है।
अभी manual अनुमति
अभी संचालनालय से manual अनुमति प्रदान की जाती है। इसके लिए आवेदन पहले स्थानीय ऑफिस और फिर भोपाल में फारवर्ड किए जाते हैं। कई ऐसे मामले सामने आए जहां लोगों को कार्यालय के चक्कर भी लगाने पड़े। इसे ई-गवर्नेंस सेवाओं में शामिल किया जा रहा है। व्हाट्सएप्प चैटबॉट से ये जुड़े रहेंगे।