scriptअपडेट हो रहे सरकारी कर्मचारियों के दस्तावेज, सर्कुलर जारी कर दिया बड़ा निर्देश | Documents of government employees are being updated | Patrika News
भोपाल

अपडेट हो रहे सरकारी कर्मचारियों के दस्तावेज, सर्कुलर जारी कर दिया बड़ा निर्देश

Documents of government employees are being updated मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों के दस्तावेज अपडेट किए जा रहे हैं।

भोपालDec 13, 2024 / 08:53 pm

deepak deewan

Documents of government employees are being updated

Documents of government employees are being updated

मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों के दस्तावेज अपडेट किए जा रहे हैं। इसके लिए आयुक्‍त, कोष एवं लेखा द्वारा IFMIS सॉफ्टवेयर विकसित ​किया गया है। कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए IFMIS के लिए अपने दस्तावेजों में संशोधन का मौका दिया जा रहा है। सभी सरकारी कॉलेजों के कर्मचारियों को भी अपने दस्तावेजों में सुधार के लिए कहा गया है। कॉलेजों के सभी अराजपत्रित संवर्ग यानि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को IFMIS में संशोधन को कहा गया है।
मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा आयुक्त द्वारा इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें सभी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अपनी जन्मतिथि और नियुक्ति की तिथि में सुधार करने को कहा गया है। सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि सुधार के लिए यह अंतिम अवसर होगा, इसके बाद कोई मौका नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: लाखों कर्मचारियों को हर माह 3 हजार का फायदा, समयमान वेतनमान को वित्त विभाग की मंजूरी

प्रदेश के सभी प्राचार्यों के नाम जारी सर्कुलर में लिखा है कि, IFMIS में जन्मतिथि ओर नियुक्ति दिनांक संशोधन के आवेदन 20 दिसंबर तक हर हाल में भेज दें। इसके लिए निम्न दस्तावेजों की प्राचार्य से सत्यापित प्रति संलग्न करने को भी कहा गया है-
  1. कर्मचारी का सरकारी सेवा का प्रथम नियुक्ति आदेश।
  2. कार्यभार ग्रहण आदेश।
  3. जन्मतिथि प्रमाण पत्र (या 10 वीं क्लास की अंकसूची)
  4. सर्विस बुक के उन पृष्ठों की प्रति जिसमें नियुक्ति तिथि और जन्मतिथि का उल्लेख हो

Hindi News / Bhopal / अपडेट हो रहे सरकारी कर्मचारियों के दस्तावेज, सर्कुलर जारी कर दिया बड़ा निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो