मौसम विभाग के मुताबिक, फेंगल तूफान के चलते हवाओं ने उत्तर पूर्वी और पूर्वी क्षेत्र का रुख कर लिया है। हवाओं के साथ नमी आने के कारण मध्यम स्तर के बदल छाए हुए है। बादल छाने से कई जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी है।
यह भी पढ़ें- बेवजह चेन पुलिंग पड़ेगी महंगी, प्रति मिनट 8 हजार रुपए जुर्माना कहां कितना तापमान?
टीकमगढ़ सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं पचमढ़ी में 14 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। यहां दिन का सबसे अधिक तापमान 31.4 डिग्री रहा। इस तरह की स्थिति दो दिन तक बनी रह सकती है। इसके बाद एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
फेंगल तूफान और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से छिंदवाड़ा, बैतूल, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्ना और मंडला में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान यहां बारिश की भी संभावना है। बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के चलते तापमान में उतार-चढ़ाव दिखाई देगा।