ये भी पढें – मध्य प्रदेश को मिला 8वें टाइगर रिजर्व का तोहफा, 50 नए पद होंगे मंजूर, मिलेंगे करोड़ों रुपए आरोपी अलीगढ़, बनारस, एवं बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में कॉल सेंटर चला रहे थे। फरियादी आनंद कुमार दीक्षित 47 साल कस्तूरबा नगर ने 4 मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें फेसबुक पर संगम विवाह मेट्रोमनी का एक विज्ञापन दिखा। इसमें से फोटो सिलेक्ट करने के बाद कॉल सेंटर की लड़कियों ने उनसे बात की। उक्त लड़की ने शादी के कागज तैयार करने, के लिए 1.50 लाख रुपए ले लिए।
मैट्रिमोनियल का विज्ञापन डालकर देते थे झांसा
आरोपी साथी फरार आरोपियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से इंडियन रॉयल मैट्रिमनी, सर्च रिश्ते, ड्रीम पार्टनर इंडिया, 7 फेरे मैट्रिमनी, संगम विवाह और माय शादी प्लानर नाम से 6 मैट्रिमोनियल बेवसाइट(Matrimonial Scam) तैयार की। इसमें इंटरनेट से किसी भी लड़की की फोटो डाउनलोड कर फर्जी बायोडाटा तैयार कर व्हाट्सएप पर ग्रहक की मांग के अनुसार डाउनलोड की गई फोटो भेजते हैं। फोटो सिलेक्ट करने के बाद उसका फर्जी जानकारी के साथ तैयार किया गया बायो डाटा भेजते हैं। रजिस्ट्रेशन कराकर, रुपए लेकर कॉल सेंटर पर बात करने वाली लड़की का मोबाइल नंबर शेयर करते हैं।
फोन करने वाली लड़कियों को देते 8-10 हजार
आरोपी(Matrimonial Scam) फोन करने वाली लड़कियों को 8 से 10 हजार रुपए प्रति महीना के सैलरी पर रखा हुआ है। आरोपी ग्राहकों से छोटे-छोटे एमाउंट में रुपए लेकर फ्रॉड करते हैं, ताकि कोई रिपोर्ट न करे। कोई रिपोर्ट करता है, तो उसे किस्तों में रुपए वापस कर देते हैं। कोई पीछे पड़ता है तो उसके खिलाफ पुलिस से कार्रवाई कराने की धमकी देते हैं।