scriptVIDEO-सीएसपी बिट्टू शर्मा को सीनियर राष्ट्रीय महिला कुरास में मिला स्वर्ण | CSP Bittu Sharma gets gold in Senior National Women Kurash Fight | Patrika News
भोपाल

VIDEO-सीएसपी बिट्टू शर्मा को सीनियर राष्ट्रीय महिला कुरास में मिला स्वर्ण

कोतवाली सीएसपी बिट्टू शर्मा, नौ साल बाद खेल में की वापसी

भोपालDec 30, 2019 / 01:22 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

csp_bittu_sharma_gets_gold.png

भोपाल/ मध्य प्रदेश पुलिस एवं राज्य की जानी-मानी अंतरराष्ट्रीय जूडो स्वर्ण पदक विजेता 1997 की जूडो एशियन मेडलिस्ट महिला खिलाड़ी बिट्टू शर्मा भटेले नें 9 साल बाद खेलों में वापसी की। 26 से 30 दिसंबर 2019 तक पुणे में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुरास चैम्पियनशिप के हैवी वेट में स्वर्ण पदक पर कब्जा करके अंतर राष्ट्रीय कुरास प्रतियोगिता में चयनित हो गई हैं।

MUST READ – नए साल 2020 से पहले रद्द हो जाएगा पैन और ATM कार्ड! – पढ़े पूरी खबर

भोपाल कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र की सी.एस.पी. बिट्टू ने राष्ट्रीय महिला कुरास चैम्पियनशिप में 16 वरियता प्राप्त खिलाड़ियों के नॉक आउट राउंड में पहले केरला, फ़िर झारखंड, सेमीफाइनल में दिल्ली की मुस्कान राठी और फाइनल में हरियाणा की मीना को शिकस्त दी। बिट्टू ने वर्ष 2008 में भी खेल एवं युवक कल्याण विभाग में जूडो के मुख्य प्रशिक्षक रहते हुए राष्ट्रमंडल जूडो चैंपियनशिप थाईलैंड से कांस्य पदक अर्जित किया था।

 

MUST READ – नया साल 2020 के ये हैं सबसे सुपरहिट न्यू डीजे सॉन्ग, देखें पूरी लिस्ट

सीएसपी बिट्टू शर्मा अब तक भारत को लगभग 3 स्वर्ण, 3 रजत एवम् 5 कांस्य अंतरराष्ट्रीय जूडो पदक दे चुकी हैं। राष्ट्रीय पदकों में भी 12 स्वर्ण शामिल हैं। बिट्टू का कहना है कि इंडोनेशिया एशियन गैम्स 2018 में कूरास खिलाड़ियों के पदक मुझे इस खेल की तरफ आकर्षित करते हैं जबकि अब जूडो में भी अच्छे खिलाड़ियों की आश्यकता है। इनकी इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश पुलिस के भोपाल ए.डी. जी. आदर्श कटीयार, डी.आई.जी. इरशाद वली, एस.पी. शैलेन्द्र चौहान, ए.एस.पी. मनु व्यास ने बधाईयां दी।

Hindi News / Bhopal / VIDEO-सीएसपी बिट्टू शर्मा को सीनियर राष्ट्रीय महिला कुरास में मिला स्वर्ण

ट्रेंडिंग वीडियो