scriptऐसे ठगों से रहें सावधान…गार्डनिंग के धंधे में मुनाफे का लालच दिया और ठग लिए 13 लाख रुपए | crime news bhopal | Patrika News
भोपाल

ऐसे ठगों से रहें सावधान…गार्डनिंग के धंधे में मुनाफे का लालच दिया और ठग लिए 13 लाख रुपए

बीस फीसदी मुनाफे का किया था दावा लेकिन न मूल रकम लौटाई और न मुनाफा दिया

भोपालApr 01, 2023 / 11:24 pm

सुनील मिश्रा

According to the statistics of cybercrime

ठगों को रास आती बैंक अफसर बनकर जालसाजी

भोपाल. शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड स्थित दी ब्लैक पेपर रेस्टोरेंट के मालिक के साथ 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी होने मामला सामने आया है। आरोपी जालसाज ने उन्हें गार्डनिंग के प्रोजेक्ट में पैसा इंन्वेस्ट कर 20 फीसदी मुनाफा कमाने का लालच दिया था। इसके बाद आरोपी ने न तो मुनाफा दिया और न ही मूल रकम लौटाई। ठगी का अहसास होने के बाद फरियादी ने कोहेफिजा थाने में लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है।
थाना पुलिस के अनुसार इंद्रविहार कॉलोनी एयरपोर्ट रोड निवासी मोहम्मद मुनीर कादर पुत्र युसूफ एयरपोर्ट रोड पर स्थित दा ब्लैक पेपर नाम से रेस्टोरेंट संचालित करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके रेस्टोरेंट पर शाद सिकंदर खान नाम का व्यक्ति अकसर आता था। इसी दौरान उससे उनकी जान-पहचान हो गई। उसने उन्हें बताया कि वह गॉर्डनिंग का काम करता है, जिसमें उसे काफी फायदा होता है। गत 6 अगस्त, 2021 को आरोपी शाद सिकंदर खान ने मोहम्मद मुनीर कादर को अपने गॉर्डनिंग के प्रोजेक्ट में पैसा इन्वेस्ट करने को कहा और इसके बदले 20 फीसदी मुनाफा देने की बात कही। इसके बाद फरियादी ने उसे 13 लाख 5 हजार रुपए प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करने के लिए दे दिए। इसके बाद 1 मई, 2022 तक आरोपी ने उन्हें इन्वेस्ट की गई रकम का मुनाफा नहीं दिया। जब उन्होंने उससे इस संबंध में बात की, तो उन्हें बताया गया कि मुनाफा नहीं हुआ है। इसके बाद फरियादी ने अपना पैसा वापस मांगा, लेकिन आरोपी ने लौटाने से इनकार कर दिया। ठगी का अहसास होने के बाद फरियादी ने कोहेफिजा थाना पुलिस में एक लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Bhopal / ऐसे ठगों से रहें सावधान…गार्डनिंग के धंधे में मुनाफे का लालच दिया और ठग लिए 13 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो