ये भी पढें – सरकार ने लगा दिया तंदूर पर बैन, बेचने वालों पर हो रही कार्रवाई ‘दंगल’ और ‘RRR’ का तोड़ेगी रिकॉर्ड
भोपाल में आज सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर सिनेमा लवर्स की जबरदस्त भीड़ है। पुष्पा-2(Pushpa-2 The Rule) को देखने के लिए पहले से ही लोगों ने अपने टिकेट बुक करा लिए थे। भोपाल में टिकट की प्राइज 150 से लेकर 1600 तक है। बता दें कि, रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन(Allu Arjun pushpa 2) की पुष्पा-2 ने एडवांस बुकिंग में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। लोगों का मानना है कि कमाई के मामले में पुष्पा 2 दंगल और RRR जैसी सुपरहिट फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी।
ये भी पढें – एमपी का हैवान शिक्षक, छात्र को दी तालिबानी सजा, उखाड़ें कान के बाल पुष्पा के क्रेज में गई महिला की जान
बुधवार को हैदराबाद के एक सिनेमाघर में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म स्क्रीनिंग के इवेंट में साउथ स्टार अल्लू अर्जुन भी पहुंचे। इस दौरान अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए सिनेमाघर के बाहर लाखों की तादाद में फैंस पहुंच गए। देखते ही देखते फैंस की ये भीड़ बेकाबू हो गई और वहां भगदड़ के हालत बन गए। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इस भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। साथ ही उसके 9 साल के बेटे को गंभीर चोट आई है।