scriptभोपाल में कोलार तहसीलदार के खिलाफ चस्पा किए भ्रष्टाचार के पोस्टर, जानिए क्या है मामला | Corruption posters pasted against Kolar Tehsildar | Patrika News
भोपाल

भोपाल में कोलार तहसीलदार के खिलाफ चस्पा किए भ्रष्टाचार के पोस्टर, जानिए क्या है मामला

सीलिंग में फंसी जमीन का नामांकरण नहीं होने का मामला, अधिकारी बोले- मामला हाईकोर्ट में होने के कारण इसमें कार्रवाई रुकी हुई है

भोपालJul 21, 2021 / 01:34 am

hitesh sharma

ci21_tehisildar_ke_poster.jpg

भोपाल। कोलार तहसीलदार संतोष मुदगल को लेकर एक पीडि़त परिवार ने मोर्चा खोल दिया है। पीडि़त सदाराम और उसके परिजनों ने तहसीलदार पर उसकी जमीन को लेकर कार्रवाई और सीमांकन न करने और क्षेत्र के ही कुछ लोगों से मिलीभगत कर उसको परेशान करने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में पीडि़त पक्ष ने कोलार तहसील परिसर और बाहर तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार के पोस्टर चस्पा कर दिए।

जमीन का सीमांकन अब तक नहीं किया गया।
पीडि़त पक्ष ने बताया कि सीलिंग में फंसी जमीन को बचाने के लिए परिवार ने पूरी ताकत लगा दी। 2018 में बैरागढ़ चीचली कोलार रोड निवासी सदाराम, भाई जयराम, रामरतन की 10.64 एकड़ जमीन सीलिंग से मुक्त हुई थी। जिसका नामांतरण भी कर दिया गया था। उसके बाद 5 एकड़ 55 डेसीमल का नामांतरण फर्जी तरीके से आरके लालवानी के नाम कर दिया गया। किसान ने बताया कि इस मामले को लेकर जब कोलार तहसील में जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन पेश किया गया तो आरआइ अनिल मालवीय और वीरेश बघेल ने पैसों की मांग की। किसान का आरोप है कि उसने एक लाख 45 हजार रुपए भी दे दिए, लेकिन जमीन का सीमांकन अब तक नहीं किया गया। वह तहसील के चक्कर काट-काट कर परेशान है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीे हो रही। कभी कोरोना तो कभी कोई और बहाना बनाकर उसे भगा दिया जाता है।

मेरा क्षेत्र ही नहीं है
कोलार तहसीलदार संतोष मुदगल का कहना है कि ये मेरा क्षेत्र नहीं है। पीडि़त अपने बारे में नहीं बता रहे। ये वर्ष 2016 से मामला चल रहा है। उस समय मैं यहां था ही नहीं, ये सारे आरोप गलत हैं, मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। वहीं,
एसडीएम कोलार क्षितिज शर्मा का कहना है कि ये मामला नायब तहसीलदार दिलीप द्विवेदी की कोर्ट में चल रहा है। वह कई महीनों से आ नहीं रहे हैं। तहसीलदार का तो इसमें कोई लेना देना नहीं है। वर्षों से मामला हाईकोर्ट में होने के कारण इसमें कार्रवाई रुकी हुई है। पीडि़त के सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में कोलार तहसीलदार के खिलाफ चस्पा किए भ्रष्टाचार के पोस्टर, जानिए क्या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो