ग्वालियर में रेलवे ट्रेक पर पटरियों पर लोहे की रॉड रखकर ट्रेन को पलटाने का प्रयास किया गया। ट्रेक पर एक गुड्स ट्रेन आ रही थी लेकिन स्पीड कम होने और पायलट की नजर पड़ने से हादसा नहीं हो सका। मालगाडी को समय रहते ही रोक लिया गया।
यह भी पढ़ें : एमपी को बड़ी सौगात, एक और वंदेभारत मिली, दो राज्यों को जोड़ेगी 8 कोच की प्रीमियम ट्रेन
ग्वालियर के बिरलानगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेक पर पटरियों पर लोहे की रॉड रखी गई थी। पटरियों पर देर रात लोहे की छड़ें रखीं पाई गईं। इस ट्रेक पर एक मालगाड़ी आ रही थी लेकिन इसकी स्पीड महज 12 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। स्पीड कम होने से मालगाड़ी को रोक दिया गया जिससे दुर्घटना बच गई।
पटरियों पर लोहे की रॉड मिलने के बाद ग्वालियर जीआरपी और आरपीएफ सक्रिय हुई। मामले में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले जबलपुर और खंडवा में ट्रेनों को गिराने की साजिश रची जाने के मामले सामने आ चुके हैं।