scriptनए चेहरों को देंगे जिम्मेदारी! एमपी कांग्रेस में बदलाव पर प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान | Congress PCC Chief Jitu Patwari Kamalnath Digvijaysingh News | Patrika News
भोपाल

नए चेहरों को देंगे जिम्मेदारी! एमपी कांग्रेस में बदलाव पर प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान

Jitu Patwari Kamalnath Digvijaysingh News प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जल्द ही संगठन में बदलाव करने की बात कही। जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस चार बार से चुनाव हार रही है। बीजेपी को ही दोष देना उचित नहीं है। हममें भी कुछ कमियां हैं जिन्हें दूर करेंगे। संगठन में जल्द ही बदलाव नजर आएगा।

भोपालMay 15, 2024 / 04:56 pm

deepak deewan

Jitu Patwari Kamalnath Digvijaysingh News

Jitu Patwari Kamalnath Digvijaysingh News

Jitu Patwari Kamalnath Digvijaysingh News- एमपी में कांग्रेस संगठन में जल्द ही बड़ा बदलाव होगा। इतना ही नहीं, पार्टी छोड़कर जानेवालोें के लिए भी कांग्रेस नई रणनीति बना रही है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस संबंध में अहम बयान देते हुए कहा कि केवल बीजेपी को ही दोष देना ठीक नहीं। हमारी कमियां भी दूर करेंगे। जीतू पटवारी ने लोकसभा चुनावों में मध्यप्रदेश MP Lok Sabha Election 2024 में बेहतर परिणाम का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि मोदी गारंटी, झूठ की गारंटी है और यह लोग ये समझ चुके हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को भोपाल में बाकायदा पत्रकार वार्ता बुलाई। यहां उन्होंने दावा कि लोकसभा चुनावों में इस बार कांग्रेस दो अंकों में पहुंचेगी। जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनावों Election Lok Sabha में अप्रत्‍याश‍ित पर‍िणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने एकजुटता के साथ यह चुनाव लड़ा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के भय, और लालच के अलावा प्रशासन से भी मुकाबला किया।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3 हजार रुपए, पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान का बड़ा ऐलान

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जल्द ही संगठन में बदलाव करने की बात कही। जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस चार बार से चुनाव हार रही है। बीजेपी को ही दोष देना उचित नहीं है। हममें भी कुछ कमियां हैं जिन्हें दूर करेंगे। संगठन में जल्द ही बदलाव नजर आएगा।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने कमलनाथ को किनारे करते हुए जीतू पटवारी को प्रदेशाध्यक्ष बना दिया था। राज्य की राजनीति में दिग्विजयसिंह की भूमिका भी सीमित कर दी गई है। राहुल गांधी मध्यप्रदेश में जीतू पटवारी के माध्यम से अब नए चेहरों को आगे लाना चाहते हैं। ऐसे में कई प्रमुख पुराने नेताओं पर गाज गिरना तय है।
पत्रकार वार्ता में पटवारी की प्रमुख बातें
— इंदौर और खजुराहो में बीजेपी ने लोकतंत्र का अपहरण किया।
— बीजेपी ने पूरे चुनाव में आपस में लड़ाने की बात की, अपने घोषणा पत्र और गारंटियों की चर्चा तक नहीं की।
— चाैथे चरण तक आते-आते तक बीजेपी ने प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने की बात कहना बंद कर दिया।
— लोकसभा चुनाव परिणाम चौकाएंगे। कांग्रेस दो अंकों में पहुंचेगी।
— कांग्रेस में कोई बिखराव नहीं है, सभी नेता—कार्यकर्ता एकजुट हैं।
— विधानसभा में हारने के बाद भी हमने पूरी ताकत के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ा।
— कांग्रेस छोड़कर जानेवालों को अब बीजेपी के मंच पर भी जगह नहीं म‍िल रही।

Hindi News / Bhopal / नए चेहरों को देंगे जिम्मेदारी! एमपी कांग्रेस में बदलाव पर प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो