scriptकांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल पर बीजेपी से सेटिंग का आरोप, सुरेश पचौरी को भेजा मानहानि का नोटिस | Congress candidate Rajkumar Patel sent defamation notice to Suresh Pachauri on allegations of setting with BJP | Patrika News
भोपाल

कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल पर बीजेपी से सेटिंग का आरोप, सुरेश पचौरी को भेजा मानहानि का नोटिस

Congress candidate Rajkumar Patel Suresh Pachauri case

भोपालNov 12, 2024 / 06:42 pm

deepak deewan

Congress candidate Rajkumar Patel Suresh Pachauri case

Congress candidate Rajkumar Patel Suresh Pachauri case

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दो पुराने साथी अब आपस में भिड़ गए हैं, एक दूसरे को धोखेबाज और गद्दार बता रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेश पचौरी ने बुधनी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए यहां के कांग्रेसी उम्मीदवार राजकुमार पटेल पर 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से सेटिंग करने का आरोप लगाया। तब उन्हें ​विदिशा से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया था लेकिन पटेल ने नकली बी फार्म जमा किया जिससे उनका पर्चा खारिज हो गया था। पचौरी ने पूरा घटनाक्रम बताते हुए सभा में सार्वजनिक रूप से राजकुमार पटेल पर बीजेपी से सेटिंग करने का आरोप लगाया। इसके जवाब में कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल ने पचौरी को मानहानि का नोटिस भेजा है। कानूनी नोटिस में कई खुलासे भी किए। इतना ही नहीं, राजकुमार पटेल की भाभी और मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने सुरेश पचौरी को “धोखेबाज” और “गद्दार” कहते हुए उनपर जोरदार हमले किए।
बीजेपी नेता सुरेश पचौरी के बयान के बाद विभा पटेल ने उनके खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार पटेल की मानहानि का मामला दर्ज कराने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि पचौरी ने 2009 षडयंत्र के तहत राजकुमार पटेल को फर्जी बी फार्म दिया था। पचौरी उस समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे जिस नाते बी फार्म देने की जिम्मेदारी उन्हीं की थी। इसी का अनुचित लाभ उठाते उन्होंने फर्जी फार्म दिया और राजकुमार पटेल को डमी फार्म भरने से भी रोका।
यह भी पढ़ें
एमपी के दमोह में खुदाई में निकले शिवलिंग और जलहरी, नागदेवता के कई पत्थर भी मिले

विभा पटेल के मुताबिक “पचौरी इस मामले में 14 साल तक चुप रहे और अब अनर्गल बातें कर रहे हैं।” विभा पटेल ने तीखा हमला करते हुए कहा, “सुरेश पचौरी कभी भी विश्वसनीय नेता नहीं रहे। उनकी छवि एक कपटी नेता की है।
इस बीच सुरेश पचौरी ने कांग्रेस के तत्कालीन जांच अधिकारी रिषेकेश बहादुर की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी। रिपोर्ट के हवाले से पचौरी ने कहा कि राजकुमार पटेल ने बी फार्म गुमने का बहाना बनाया था जबकि असली फार्म उनकी जेब में रखा था।

Hindi News / Bhopal / कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल पर बीजेपी से सेटिंग का आरोप, सुरेश पचौरी को भेजा मानहानि का नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो