scriptबड़ी राहत: गैस सिलेंडर पर कम हुए 91.50 रुपये, जानिए अपने शहर के रेट | Commercial gas cylinder rates have been reduced | Patrika News
भोपाल

बड़ी राहत: गैस सिलेंडर पर कम हुए 91.50 रुपये, जानिए अपने शहर के रेट

ऑयल कंपनियों ने घटाए दाम…

भोपालFeb 02, 2022 / 12:10 pm

Astha Awasthi

भोपाल। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (National Oil Marketing Companies)ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) पर 91.50 रुपए कम किए हैं। अब यह 1914 रुपए में मिलेगा। पिछले महीने इसके दाम 2005.50 रुपए थे। दिसंबर में कमर्शियल सिलेंडर पर 102 रुपए बढ़ाए गए थे। वहीं 14 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव नहीं किया गया है, इसके दाम पिछले महीने की तरह ही 905.50 रुपए पर स्थिर रखे गए हैं।

हालांकि इस पर मिलने वाली सब्सिडी भी लंबे समय से बंद है। एलपीजी वितरक संघ के अध्यक्ष आरके गुप्ता ने बताया कि कमर्शियल सिलेंडर की घटी दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। गौरतलब है कि हर महीने की 1 तारीख को भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सिलेंडर के नए रेट जारी करती हैं। चलिए जानते हैं देश के अन्य राज्यों में सिलेंडर की क्या कीमत होगी।

जानिए घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत

वहीं 1 फरवरी को दिल्ली में गैर-सब्सिडी (14.2 किलोग्राम) इंडेन घरेलू सिलेंडर की दर 899.50 रुपये होगी। वहीं, मुंबई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली के समान 899.50 रुपये ही होगी। चलिए जानते हैं अन्य राज्यों में क्या है घरेलू गैस सिलेंडर की कीम….

भोपाल-905.50 रुपये
दिल्ली- 899.50 रुपये
मुंबई-899.50 रुपये
पटना- 998 रुपये
चंडीगढ़- 909 रुपये
गुड़गांव- 908 रुपये
रांची- 957 रुपये
जयपुर- 903.50 रुपये
नोएडा- 897.50 रुपये
रायपुर- 971 रुपये

अक्टूबर से नहीं बदले दाम

अगर बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमतों में अक्टूबर से ही कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। वहीं नवंबर से लेकर अब तक डीजल-पेट्रोल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसकी एक बड़ी वजह है यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव। ऐसे में उम्मीद है कि कम से कम चुनाव तक ना तो डीजल-पेट्रोल की कीमत बढ़ेगी ना ही गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ेगी।

ऑफिशियल वेबसाइट से चेक करें लेटेस्ट रेट्स

अगर आपको अपने शहर में गैस सिलेंडर के लेटेस्ट रेट्स चेक करने हो तो आप सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं. आप इस लिंक पर https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx क्लिक करके भी लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. आपको बता दें हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के नए रेट्स जारी किए जाते हैं.

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87hoqu

Hindi News / Bhopal / बड़ी राहत: गैस सिलेंडर पर कम हुए 91.50 रुपये, जानिए अपने शहर के रेट

ट्रेंडिंग वीडियो