scriptनशे पर सियासत: गुजरात के गृहमंत्री ने पहले खुद ली बधाई, 6 घंटे बाद बताया एमपी का सहयोग | politics on drugs Gujarat Home Minister first took the congratulations 6 hours later told about the support of MP | Patrika News
भोपाल

नशे पर सियासत: गुजरात के गृहमंत्री ने पहले खुद ली बधाई, 6 घंटे बाद बताया एमपी का सहयोग

Politics on Drugs: भोपाल में कार्रवाई के बाद गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सिंघवी को बार-बार सफाई देनी पड़ी। सुबह 11.52 बजे उन्होंने कार्रवाई का विवरण दिया। खुद और दिल्ली एनसीबी को बधाई दी। मध्यप्रदेश का जिक्र नहीं किया।

भोपालOct 07, 2024 / 03:18 pm

Sanjana Kumar

Politics
politics on Drugs: भोपाल में कार्रवाई के बाद गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सिंघवी को बार-बार सफाई देनी पड़ी। सुबह 11.52 बजे उन्होंने कार्रवाई का विवरण दिया। खुद और दिल्ली एनसीबी को बधाई दी। मध्यप्रदेश का जिक्र नहीं किया।
सियासी रस्साकशी के बीच शाम 6.59 बजे गृहमंत्री संघवी ने एक और पोस्ट किया। इस बार लिखा- कार्रवाई में एमपी पुलिस का सहयोग सराहनीय रहा। एमपी को बधाई दी। कहा, एमपी पुलिस, गुजरात एटीएस की निरंतर मदद कर रही है। रात 9.30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम पत्र आया, इसमें उन्होंने एमपी पुलिस के सहयोग की बात दोहराई।\
MP Police

यूं जुड़ा गुजरात से भोपाल का लिंक

गुजरात पुलिस ने अगस्त में सूरत में ड्रग्स रैकेट पकड़ा। पूछताछ में नशे के सौदागरों ने बताया, देश में 4 फैक्ट्रियों में एमडी ड्रग्स बन रहे हैं। इनमें भोपाल की 1 फैक्ट्री है। तब गुजरात एटीएस व एनसीबी दिल्ली की टीम शनिवार को भोपाल पहुंची। कार्रवाई की।
इधर ड्रग्स के बड़े कारोबार का खुलासा होने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस और बीजेपी भी आमने-सामने आ गए। कांग्रेस ने जहां बीजेपी पर बड़ा हमला बोला, वहीं बीजेपी भी पलटवार करते हुए कांग्रेस पर हमलावर नजर आई।

Hindi News / Bhopal / नशे पर सियासत: गुजरात के गृहमंत्री ने पहले खुद ली बधाई, 6 घंटे बाद बताया एमपी का सहयोग

ट्रेंडिंग वीडियो