मंत्री को भी किया था टैग
दरअसल, आनंद कुमार नाम के यूजर ने एक स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा कि आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग ऐप पर अक्सर अश्लील और भद्दे विज्ञापन आते रहते हैं। यह बहुत शर्मनाक और परेशान करने वाला है। व्यक्ति ने इसके बाद रेल मंत्री, IRCTC App और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को टैग कर लिखा कि कृपया इस पर गौर करें। यह भी पढ़े – MP Politics: भरे मंच से कमलनाथ ने भरी हुंकार, बोले- ‘अपना टाइम आएगा’ जवाब मिलते ही ट्रोलिंग शुरू
यूजर की शिकायत पर रेलवे सेवा के एक्स हैंडल ने तुरंत जवाब दिया, जिसे देखकर आनंद भी हैरान रह गया। रेलवे ने अपने जवाब में कहा कि विज्ञापन दिखाने के लिए आईआरसीटीसी Google के विज्ञापन सेवा उपकरण ADX का उपयोग करता है। ये विज्ञापन उपयोगकर्ता को टारगेट करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं।’ रेलवे सेवा ने जवाब दिया कि ‘उपयोगकर्ता हिस्ट्री और ब्राउज़िंग हिस्ट्री के आधार पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं। कृपया ऐसे विज्ञापनों से बचने के लिए सभी ब्राउज़र कुकीज़ और इतिहास को साफ़ करें और हटा दें।’
रेलवे का जवाब देखने के बाद एक्स के अन्य यूजर्स ने भी आनंद के मजे लेना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने लिखा कि अपने ही जाल में फंस गया। खुद को ट्रोल होता देख आनंद ने अपना अकाउंट तो डिलीट कर दिया, लेकिन लोग अब उन स्क्रीन शॉट्स को शेयर कर आनंद को ट्रोल कर रहे है।