scriptIRCTC App पर अश्लील विज्ञापन: रेल मंत्री को शिकायत की तो आया मजेदार जवाब | Obscene advertisement came on IRCTC App | Patrika News
भोपाल

IRCTC App पर अश्लील विज्ञापन: रेल मंत्री को शिकायत की तो आया मजेदार जवाब

IRCTC App Advertisment: एमपी के एक व्यक्ति ने टिकट बुकिंग ऐप IRCTC पर दिख रहे अश्लील विज्ञापन को लेकर शिकायत की थी।

भोपालDec 16, 2024 / 07:38 pm

Akash Dewani

Obscene advertisement came on IRCTC App
MP News: मध्य प्रदेश का एक व्यक्ति अपनी नासमझी के कारण बूरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है। इस व्यक्ति की गलती सिर्फ इतनी थी कि इसने IRCTC App पर आने वाले विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे सेवा और रेल मंत्री को टैग कर शिकायत कर दी थी। ट्रोलिंग तब शुरू हुई जब सामने से सरकारी हैंडल रेलवे सेवा से जवाब आया। जवाब देखते ही लोगों ने व्यक्ति के मजे लेना शुरू कर दिए। इसके बाद यूजर ने अपना अकाउंट भी डिलीट कर दिया। चलिए समझते है कि क्या है पूरा मामला…

मंत्री को भी किया था टैग

दरअसल, आनंद कुमार नाम के यूजर ने एक स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा कि आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग ऐप पर अक्सर अश्लील और भद्दे विज्ञापन आते रहते हैं। यह बहुत शर्मनाक और परेशान करने वाला है। व्यक्ति ने इसके बाद रेल मंत्री, IRCTC App और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को टैग कर लिखा कि कृपया इस पर गौर करें।
यह भी पढ़े – MP Politics: भरे मंच से कमलनाथ ने भरी हुंकार, बोले- ‘अपना टाइम आएगा’

जवाब मिलते ही ट्रोलिंग शुरू

यूजर की शिकायत पर रेलवे सेवा के एक्स हैंडल ने तुरंत जवाब दिया, जिसे देखकर आनंद भी हैरान रह गया। रेलवे ने अपने जवाब में कहा कि विज्ञापन दिखाने के लिए आईआरसीटीसी Google के विज्ञापन सेवा उपकरण ADX का उपयोग करता है। ये विज्ञापन उपयोगकर्ता को टारगेट करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं।’ रेलवे सेवा ने जवाब दिया कि ‘उपयोगकर्ता हिस्ट्री और ब्राउज़िंग हिस्ट्री के आधार पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं। कृपया ऐसे विज्ञापनों से बचने के लिए सभी ब्राउज़र कुकीज़ और इतिहास को साफ़ करें और हटा दें।’
रेलवे का जवाब देखने के बाद एक्स के अन्य यूजर्स ने भी आनंद के मजे लेना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने लिखा कि अपने ही जाल में फंस गया। खुद को ट्रोल होता देख आनंद ने अपना अकाउंट तो डिलीट कर दिया, लेकिन लोग अब उन स्क्रीन शॉट्स को शेयर कर आनंद को ट्रोल कर रहे है।
Obscene advertisement came on IRCTC App

Hindi News / Bhopal / IRCTC App पर अश्लील विज्ञापन: रेल मंत्री को शिकायत की तो आया मजेदार जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो