भोपाल

रात भर जुटी रहीं कलेक्टर रुचिका चौहान, तड़के 3.30 बजे बड़ा फैसला लेकर बचा लीं हजारों जानें

Collector Ruchika Chauhan called at 3:30 am to rescue from flood in Dabra पिछली रात तो जिले की कलेक्टर रुचिका चौहान सहित तमाम बड़े अधिकारी बाढ़ से बचाव के काम में जुटे रहे।

भोपालSep 12, 2024 / 03:51 pm

deepak deewan

Collector Ruchika Chauhan called at 3:30 am to rescue from flood in Dabra

Collector Ruchika Chauhan called at 3:30 am to rescue from flood in Dabra एमपी में जबर्दस्त बरसात के कारण कई जगहों पर बाढ़ आ गई है। ग्वालियर चंबल इलाके में तो स्थिति बेहद खराब है। ग्वालियर का डबरा शहर और आसपास के कई गांव पानी से घिर चुके हैं। क्षेत्र के हजारों लोगों की जान पर खतरा बन गया है। इन्हें बचाने के लिए हैदराबाद से वायुसेना की टीम और एनडीआरएफ का दल हैलीकॉप्टर सहित ग्वालियर बुलाया गया है। यहां लगातार तीन दिनों से जोरदार बरसात हो रही है। ऐसे में ग्वालियर जिला प्रशासन और पुलिस के साथ नगरीय निकायों व जनपद पंचायत की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हैं। पिछली रात तो जिले की कलेक्टर रुचिका चौहान सहित तमाम बड़े अधिकारी बाढ़ से बचाव के काम में जुटे रहे।
ग्वालियर की डबरा तहसील और सेंकरा सहित आसपास के कई गांव चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गए। पानी में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जा रहा है। इसके लिए हैदराबाद से वायुसेना के विशेष विमान से एनडीआरएफ का 60 सदस्यीय दल विशेष रूप से ग्वालियर बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों को तगड़ा झटका, योजना में घटी रकम, जानिए खातों में अब कितने रुपए आएंगे

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana लाड़ली बहना योजना में 2 लाख नाम कटे, जानिए क्यों मच रहा बवाल
ग्वालियर विमान तल से यह दल दो टीमों में बंटकर हैलीकॉप्टर द्वारा लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के काम में जुट गया है। सेंकरा में राहत और बचाव कार्य के लिए तीन हैलीकॉप्टर रवाना हुए हैं।
कलेक्टर रुचिका चौहान रातभर बाढ़ से उत्पन्न हालातों का जायजा लेती रहीं। डबरा के साथ ही जब उन्हें सेंकरा में चारों ओर पानी भरने और टापू पर फंसे लोगों की जानकारी मिली तो उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए हैदराबाद से एनडीआरएफ की टीम बुलाने का फैसला लिया। उन्होंने तड़के 3:30 बजे हैदराबाद से एनडीआरएफ की टीम भेजने के लिए संपर्क किया।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि सेंकरा व डबरा में जिला प्रशासन की टीमें लगातार सक्रिय हैं। पानी में फंसे सभी लोग सुरक्षित भी हैं। हैदराबाद की टीम रेस्क्यू कर जल्द से जल्द इन लोगों को सुरक्षित निकाल लेगी। जरूरत पड़ने पर जिले के अन्य स्थानों से भी इस टीम की सहायता से लोगों को रेस्क्यू कराया जाएगा।
इससे पहले जिले के ग्रामीण अंचल में फंसे 325 लोगों को एसडीआरएफ के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकालकर राहत कैंपों में पहुंचाया जा चुका है। सभी राहत कैंपों में खाद्य पदार्थ के साथ दवाएं भी उपलब्ध हैं।
ग्वालियर में भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी सतत नजर रख रहे हैं। जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट व मुख्य सचिव वीरा राणा और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन मिश्रा अधिकारियों को मार्गदर्शित कर रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / रात भर जुटी रहीं कलेक्टर रुचिका चौहान, तड़के 3.30 बजे बड़ा फैसला लेकर बचा लीं हजारों जानें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.