मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 /strong> से पहले शनिवार को हुआ मंत्रिमंडल विस्तार अंतिम नहीं है। एक मंत्रिमंडल विस्तार और हो सकता है। इसके संकेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मीडिया से चर्चा के दौरान दिए। चौहान ने कहा कि चुनाव के बाद हमारी सरकार आने वाली है तो हम आज विस्तार कर रहे हैं। उसके बाद में भी हम ही आने वाले हैं। जरूरत पड़ी तो एक विस्तार और करूंगा। गौरतलब है कि तीन मंत्रियों के शपथ दिलाने के बाद शिवराज मंत्रिमंडल में एक पद अब भी खाली है।
तीन ने शपथ ली, एक पद खाली
शिवराज कैबिनेट में जिन तीन मंत्रियों ने शनिवार की सुबह शपथ ली है, उनमें गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन, राजेंद्र शुक्ल को कैबिनेट मंत्री और खरगापुर से पहली बार विधायक बने राहुल सिंह लोधी को राज्यमंत्री बनाया गया है। चार पद भरने के लिए काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन तीन पदों को भी भरा गया है। एक पद जो खाली है, उसे जरूरत पड़ी तो कभी भी भरा जा सकता है। अब यह मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा और किसे मंत्री बनाया जाएगा, यह तो वक्त ही बताया जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद अब इस मंत्रिमंडल विस्तार की भी अटकलें तेज हो गई हैं।
यह तीन विधायक बने मंत्री
गौरीशंकर बिसेन
बालाघाट के विधायक गौरीशंकर बिसेन बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं। वे अभी राज्य पिछडा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष हैं। छात्र जीवन से ही राजनीतिक कैरियर शुरु करनेवाले बिसेन 1985 से अब तक 7 बार विधायक रह चुके हैं। सन 1998 व 2004 में बिसेन सांसद भी चुने गए थे। वे पहले प्रदेश में स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री भी रह चुके हैं।
राजेंद्र शुक्ला
रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला भी राज्य में पहले मंत्री रह चुके हैं। शिवराज खेमे के होने के बाद भी इस बार मंत्री नहीं बन सके थे। वे 2003 में पहली बार प्रदेश में राज्य मंत्री बने थे और 2008, 2013 में भी राज्य मंत्रिमंडल में शामिल रहे।
राहुल सिंह लोधी
राहुलसिंह लोधी खरगापुर से विधायक हैं। राहुल लोधी राज्य की पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे हैं। राज्य भर के लोधी वोटों और उमा भारती को साधने के लिए उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ेंः href="https://www.patrika.com/bhopal-news/pcc-chief-kamal-nath-taunt-on-shivraj-cabinet-expansion-8452820/" target="_blank" rel="noopener">
कैबिनेट विस्तार पर कमलनाथ का तंज, यह है भ्रष्टाचार की मित्र मंडली का विस्तार
href="https://www.patrika.com/guna-news/possibility-of-rebellion-in-guna-raghogarh-bjp-leader-8453243" target="_blank" rel="noopener">भाजपा नेता का ऐलान, टिकट नहीं मिली तब भी लड़ेंगे चुनाव
href="https://www.patrika.com/bhopal-news/mama-chacha-and-dada-politics-in-madhya-pradesh-assembly-elections-2023-8449933/" target="_blank" rel="noopener">MP में मामा और चाचा के बाद ‘दादा’ की एंट्री, कांग्रेस ने कहा- हमारे पास भी है ‘दादा’
href="https://www.patrika.com/bhopal-news/mp-vidhan-sabha-election-2023-training-of-declared-39-candidates-8447691/" target="_blank" rel="noopener"> भाजपा के 39 उम्मीदवारों की क्लास, दिग्गज नेताओं ने दिए जीत के मंत्र
href="https://www.patrika.com/bhopal-news/before-mp-vidhan-sabha-election-2023-bjp-leader-neeraj-sharma-resigns-from-party-8447539/" target="_blank" rel="noopener">एक और भाजपा नेता ने दिया इस्तीफा, बड़े नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप
href="https://www.patrika.com/bhopal-news/opposition-to-bjp-candidates-before-madhya-pradesh-vidhan-sabha-elections-2023-8449417/" target="_blank" rel="noopener">भाजपा में बढ़ रही है बगावतः जानिए 39 सीटों में से कितनी सीटों पर हो रहा प्रत्याशियों का विरोध