सीएम मोहन यादव ने कहा कि चेचक के इलाज की हमारे पास पुरानी विद्या थी। देश में जब अंग्रेजों का शासन था तब दुनिया भर में यह बीमारी फैली लेकिन उनके पास कोई इलाज नहीं था। हमारे यहां चेचक का फोड़ा होने पर बबूल के कांटे से मवाद निकालकर दूसरे को वह मवाद लगा देते थे। इस प्रकार वह एंटीबॉडी लगाते थे जिससे चेचक फैलता नहीं था। अंग्रेजों ने यह तकनीक सीखी और फिर इसी आधार पर चेचक का टीका बनाया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की सेहत का राज भी बताया। सीएम मोहन यादव ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी रोज शंख बजाते हैं। इससे उनके फेफड़े बहुत मजबूत बन गए हैं। यही कारण है कि पीएम नरेंद्र मोदी को कोरोना का संक्रमण भी नहीं हुआ।