इसमें आइटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी, यशोदा लिनेन के सीएमडी अशीष कांकरिया, एमपी बिरला ग्रुप के एमडी और सीईओ संदीप घोष भी शामिल होंगे। देश-विदेश से आए 350 डेलीगेट्स, 60 से अधिक मुख्य अतिथि, 8 से अधिक देशों के कांसुलेट व प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे।
प्रजेंटेशन से बताएंगे निवेश की संभावनाएं
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी। पहले एडवांटेज एमपी पर लघु फिल्म निवेशकों को दिखाई जाएगी। फिर पीएस औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन राघवेन्द्र सिंह मप्र में निवेश की संभावनाएं बताएंगे। एसीएस संजय दुबे आइटी क्षेत्र की संभावनाओं और एमएसएमई सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी एमएसएमई क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर प्रजेंटेशन देंगे। खनिज, पर्यटन की संभावनाएं भी बताया जाएगा। प्रमुख उद्योगपति मप्र में निवेश के लिए बेहतर नीति एवं सुविधाओं के संबंध में अपने अनुभव साझा करेंगे।
चार सेक्टर में निवेश के लिए बैठकें
सीएम मोहन यादव चार सेक्टर स्टील मैन्यूफेक्चर्स, होजरी एवं गारमेंट, लॉजिस्टिक व आइटी के उद्योगपतियों के साथ राउंड-टेबल व जर्मन कांसुलेट समेत देश-विदेश के 22 उद्योग प्रतिनिधियों से वनटू- वन चर्चा करेंगे। लंच एवं डिनर पर भी प्रमुख उद्योगपतियों से निवेश पर बात होगी। सीएम राज्य की बेतहर औद्योगिक नीति, बुनियादी सुविधाएं और प्रोत्साहन भी उद्योगपतियों को बताएंगे।