CM Mohan Yadav son marriage – खूबसूरती पर फिदा हुआ बेटा, जानिए सीएम यादव को बहू की किस खासियत ने किया प्रभावित
CM Mohan Yadav son Vaibhav Yadav marriage with Shalini Yadav एक रिजॉर्ट में शनिवार को पाणिग्रहण संस्कार होगा और रात को यहीं प्रीतिभोज भी होगा। वैवाहिक कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया है।
वैवाहिक कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया
CM Mohan Yadav son Vaibhav Yadav marriage with Shalini Yadav एमपी के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के बड़े बेटे डॉ. वैभव यादव की आज राजस्थान के पुष्कर में शादी हो रही है। यहां के एक रिजॉर्ट में शनिवार को पाणिग्रहण संस्कार होगा और रात को यहीं प्रीतिभोज भी होगा। वैवाहिक कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया है।
24 फरवरी को सात फेरे लेने की मुख्य रस्म के साथ आशीर्वाद समारोह भी
पुष्कर में दो दिन का शादी समारोह आयोजित किया गया। उज्जैन Ujjain में गणेश और माता पूजन कार्यक्रम कर वर पक्ष व वधू पक्ष 23 फरवरी को पुष्कर पहुंच गए थे। 24 फरवरी को सात फेरे लेने की मुख्य रस्म के साथ आशीर्वाद समारोह भी वहीं होगा।
सीएम मोहन यादव के पुत्र वैभव यादव MP CM Mohan Yadav son Vaibhav Yadav ने अपनी जीवनसंगिनी के रूप में एमपी के हरदा Harda की शालिनी यादव को पसंद किया है। परिजन बताते हैं कि वैभव यादव, शालिनी की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे जबकि सीएम यादव को अपनी पुत्रवधू daughter in law of MP CM Mohan Yadav और उनके परिवार की सादगी ने लुभाया।
शालिनी यादव हरदा के कस्बे रोलगांव की-गौरतलब है कि शालिनी यादव हरदा Harda के पास के कस्बे रोलगांव की हैं। उनके पिता सतीश यादव गांव में ही किसानी करते हैं। इधर डॉ.वैभव यादव भी बीजेपी से जुड़े हैं और राजनीति में पिता का हाथ बंटाते हैं। वे बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक पद पर हैं। वैभव यादव एबीवीपी में भी खासे सक्रिय थे।
सीएम के पुत्र होने के बाद भी वैभव यादव का वैवाहिक आयोजन पूरी तरह पारिवारिक रखा गया है। भाजपा के कुछ बड़े नेताओं और उज्जैन के पारिवारिक संबंध वाले लोगों को ही शादी में आमंत्रित किया गया है। 23 तारीख को हल्दी का कार्यक्रम हुआ जबकि 24 फरवरी को सात फेरे लिए जाएंगे। शादी का रिसेप्शन शाम को होगा।
हल्दी के कार्यक्रम में वैभव, शालिनी को बाइक पर लेकर पहुंचे- मुख्य विवाह समारोह पुष्कर के पुष्करा रिजॉर्ट में हो रहा है। रिजॉर्ट के पास ही मेहमानों के लिए एक होटल भी बुक की गई है। शादी समारोह के लिए वर और वधू पक्ष शुक्रवार को ही पुष्कर पहुंच गए थे। 23 तारीख को शाम को हल्दी के कार्यक्रम में वैभव, शालिनी को बाइक पर लेकर पहुंचे जिसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
केवल 250 लोगों को ही आमंत्रित किया – बताया जा रहा है कि विवाह समारोह में केवल 250 लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। इसमें वधू पक्ष और उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं। सीएम मोहन यादव शुक्रवार शाम नीमच Neemach से पुष्कर पहुंचे।
Hindi News / Bhopal / CM Mohan Yadav son marriage – खूबसूरती पर फिदा हुआ बेटा, जानिए सीएम यादव को बहू की किस खासियत ने किया प्रभावित