सोमवार के दिन यानि 12 अगस्त को सीएम हाउस पर भव्य रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर की महिला जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। यहां राज्यभर से बड़ी संख्या में महिलाएं आईं जिनके लिए सीएम मोहन यादव ने कई हितकारी घोषणाएं भी कीं।
यह भी पढ़ें : Breaking- एमपी में फिर गिरी ट्रेन , ट्रेक पर ही पलटे चार डिब्बे, रेल हादसे के बाद बंद हुआ आवागमन
राज्यभर से आईं इन महिला जनप्रतिनिधियों के आने-जाने, रुकने, खान-पान आदि का खर्च भी सरकार ने ही उठाया। प्रदेश के सभी नगर निकायों की महिला अध्यक्षों, पार्षदों से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाकायदा सहमति पत्र लिए गए थे।
भाई बहन के प्रेम के इस त्योहार का उत्सव सीएम हाउस में बहुत भव्य और गरिमापूर्वक मनाया गया। रक्षाबंधन उत्सव में कई बहनों ने सीएम मोहन यादव को राखी भी बांधी थी। कार्यक्रम में आई सभी महिला जनप्रतिनिधियों को रक्षाबंधन के शगुन के रूप में सीएम मोहन यादव ने यादगार भेंट देकर मानो उन्हें निहाल कर दिया।
यह भी पढ़ें : कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल को क्यों नहीं मिले बड़े जिले, ट्वीट ने मचाई हलचल इस कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति देनेवाली प्रदेश की सभी महिला जनप्रतिनिधियों को राखी के मौके पर गिफ्ट के रूप में हजारों रुपए का लिफाफा दिया गया। कई स्थानों पर नगर निकायों में महिला अध्यक्षों, पार्षदों को आने-जाने के खर्च के रूप में हजारों रुपए का पैट्रोल-डीजल का खर्च दिया। इतना ही नहीं, राखी बांधनेवाली महिला प्रतिनिधियों को सीएम मोहन यादव की ओर से एक साड़ी व श्रंगार सामग्री भी भेंट की गई।