पढ़ें ये खास खबर- रोजाना घट रहे हैं पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए आज क्या है आपके शहर के रेट
सांसद के बयान को बताया निंदनीय
कमलनाथ द्वारा मंगलवार को लगातार एक के बाद एक तीन ट्वीट किये गए। पहले ट्वीट के जरिये सीएम ने कहा कि, महात्मा गांधी के सवतंत्रता आंदोलन के समय किये गए सत्याग्रह को भाजपा सांसद द्वारा ड्रामा बेहद आपत्तिजनक, बेहद निंदनीय है।
पढ़ें ये खास खबर- कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में सरकार, दोगुनी होगी पेंशन!
भाजपा ने राष्ट्रपिता का अपमान करने वालों पर कार्रवाई नहीं की
कमलनाथ ने नाम लिए बिना भोपाल से भाजपा की सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा नेतृत्व यदि पूर्व में ही बापू के हत्यारे गोडसे को दो-दो बार देशभक्त बताने वाली भाजपा सांसद पर दिखावटी कार्रवाई के बजाय, कड़ी कार्रवाई कर देता तो शायद आज गांधी जी के बारे में इस तरह कहने की किसी में हिम्मत ना होती।
पढ़ें ये खास खबर- कैलाश के पोहा-जलेबी वाले बयान पर स्वरा भास्कर ने किया हमला, केन्द्र सरकार को भी घेरा
भाजपा अपनी विचारधारा तय करे : कमलनाथ
अगले ट्वीट में सीएम ने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि, अब समय आ गया है कि भाजपा को स्पष्ट करना चाहिये कि, वो किस विचारधारा का समर्थन करती है, गांधी की या गोडसे की ?
पढ़ें ये खास खबर- दिन में तीखी धूप तो रात में चल रही सर्द हवाएं, इतने दिन और सताएगी कड़ाके की ठंड
प्रज्ञा ठाकुर दो बार गोडसे को बता चुकी हैं देशभक्त
आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले भाजपा की भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को दो बार देशभक्त बता चुकी हैं। उनके इस बयान के बाद देशभर में ही नहीं बल्कि संसद में भी जमकर हंगामा हुआ था। मामला बढ़ते देख पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि, वो प्रज्ञा ठाकुर को कभी माफ नहीं कर सकेंगे। हालांकि, इसके बाद एक बार फिर सांसद ने गोडसे को देशभक्त बता डाला, जिसपर देश ही नहीं बल्कि संसद तक में हंगामा हुआ था। इसके बाद प्रज्ञा ठाकुर को संसद में ही माफी मांगनी पड़ी। हालांकि, ये सरकार की ढील है कि उनपर अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।
पढ़ें ये खास खबर- योजना में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब जहां चाहें वहां कराएं 5 लाख तक मुफ्त होगा इलाज
भाजपा सांसद हेगड़े ने दिया था ये विवादित बयान
कर्नाटक उत्तर कन्नड़ से सांसद अनंत हेगड़े ने सावरकर की याद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सवाल करते हुए कहा था कि, कैसे कैसे लोग भारत में महात्मा पुकारे जाते हैं। अपने भाषण में हेगड़े ने कहा था कि, ‘पूरा स्वतंत्रता आंदोलन अंग्रेजों की सहमति और समर्थन से खेला गया एक बड़ा ड्रामा था। सत्याग्रह और भूख हड़ताल सब ड्रामा था।’ उन्होंने कहा था कि ये वास्तविक लड़ाई नहीं, बल्कि तालमेल से किया स्वतंत्रता आंदोलन था। बता दें कि, अनंत हेगड़े कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ से 6 बार से लोकसभा सदस्य चुने जा चुके हैं, साथ ही वो केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।