scriptCM Helpline Number के नियम बदले, अब फर्जी शिकायत निकली तो शिकायतकर्ता की खैर नहीं, जानें नियम | CM Helpline Number Rules changed if fake complaint found then complainant will be in trouble know rules | Patrika News
भोपाल

CM Helpline Number के नियम बदले, अब फर्जी शिकायत निकली तो शिकायतकर्ता की खैर नहीं, जानें नियम

CM Helpline Number : मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने सीएम हेल्पलाइन व्यवस्था में अधिकारियों को सख्‍त नियम बनाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में सीएम हेल्पलाइन सुविधा का दुरुपयोग करने वालों की अब खैर नहीं है।

भोपालOct 05, 2024 / 10:51 am

Faiz

CM Helpline Number
CM Helpline Number : मध्य प्रदेश सीएम हेल्पलाइन में फर्जी शिकायतें करने वालों की अब खैर नहीं। फर्जी या मामूली बातों पर शिकायत करने वाले सावधान हो जाएं। फर्जी शिकायतों से बचने के लिए सीएम हेल्पलाइन के नियमों में बदलाव किया गया है। नए नियम के मुताबिक, सीएम हेल्‍पलाइन में एक ही दिन में 10 से ज्यादा शिकायत करने वाले को ब्‍लॉक कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि सीएम हेल्पलाइन में रोजाना सैकड़ों की संख्या में फर्जी शिकायतें मिलने लगी हैं। ऐसी शिकायतों का निराकरण के लिए समय और श्रम भी व्यर्थ चला जाता है। बाद में पता चलता है कि शिकायत झूठी और बनावटी थी। वहीं, कुछ लोगों की छोटी छोटी बातों को लेकर शिकायत की आदत भी बन गई थी। इस सब से बचने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें- एमपी में डिजिटल अरेस्ट : साइंटिस्ट से ठगे 71 लाख, CBI अफसर बनकर ऐसे बनाया शिकार

सीएम मोहन के सख्त निर्देश

ऐसे में सीएम हेल्पलाइन सुविधा का दुरुपयोग करने वालों की अब खैर नहीं है। झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी। मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने सीएम हेल्पलाइन व्यवस्था में अधिकारियों को सख्‍त नियम बनाने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Bhopal / CM Helpline Number के नियम बदले, अब फर्जी शिकायत निकली तो शिकायतकर्ता की खैर नहीं, जानें नियम

ट्रेंडिंग वीडियो