मोहन सरकार के मंत्रिमंडल के लिए अब भोपाल से दिल्ली तक निगाहें टिकी है। सीएम की मेल मुलाकातों के बाद मंत्रिमंडल की सूची फाइनल हो चुकी है। एक-दो दिन में ऐलान बाकी है। सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार देर रात भोपाल लौटे थे। शनिवार को वे भोपाल से उज्जैन गए। वहां से फिर दिल्ली रवाना हुए। वहां शीर्ष नेतृत्व से मंत्रिमंडल के अलावा लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें: क्रिसमस की छुट्टियों में बड़ा बदलाव, अब लगातार 5 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल
पहली बार के विधायक नहीं होंगे
मंत्रिमंडल में पहली बार के विधायकों को शामिल नहीं करने का फैसला हो चुका है। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। अब दो या दो बार से ज्यादा कार्यकाल वाले विधायक ही मंत्री बनेंगे। इनमें अधिकतर नए चेहरे होंगे। कुछ ही पुराने चेहरों को मौका मिल पाएगा। मंत्रिमंडल में जाति, अंचल और खेमों के साथ अनुभव का भी संतुलन रहेगा।
लिए कई निर्णय
इससे पहले उज्जैन से दिल्ली जाते समय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा की। महापौर पुष्यमित्र भार्गव से शहर हित से जुड़े मुद्दों और हाल ही में हुई गतिविधियों के बारे में पूछा। सीएम ने कहा कि स्वच्छता सभी की जिम्मेदारी है। इसका पैमाना सभी को बनाए रखना है।
यह भी पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ से एमपी में दो दिन बाद फिर बिगड़ेगा मौसम
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वजपेजी के जन्मदिवस सुशासन दिवस पर इंदौर में होने वलो कार्यक्रम में हुकुमचंद मिल के मजदूरों को बकाया राशि मिलेगी। 30 साल से मजदूरों की देनदारियां बाकी थी।
कल मोदी वर्चुअली करेंगे संबोधित
सीएम यादव ने मंत्रालय में 25 दिसंबर को इंदौर में होने वाले मिल के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक की। इंदौर के कनकेश्वरी धाम में कार्यक्रम होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे।