सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि ग्रामीण, शहरी क्षेत्र में ट्यूब वेल खुले नहीं रहना चाहिए। ट्यूबवेल खुले रखना प्रतिबंधित है। सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में जानकारी मिलते ही क्षेत्र के थाने में जानकारी दें। ऐसी लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- जहां लवारिस कार में मिला था 52 किलो सोना 11 करोड़ कैश, उस जगह को लेकर भी हुआ चौंकाने वाला खुलासा ग्राम पीपल्या हादसे के बाद सख्त हुए सीएम
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना जिले में ग्राम पीपल्या में निजी जमीन पर बोरवेल में गिरने से बालक की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन समेत एसडीईआरएफ बचाव दल के लगातार और अथक प्रयासों के बावजूद बालक को सुरक्षित बाहर नहीं निकाला जा सका। सीएम यादव ने कहा- सरकार इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ है। ईश्वर से दिवंगत बालक की आत्मा की शांति और परिजन को ये गहन दुख सहने की शक्ति दे।