scriptगुना बोरवेल हादसे के बाद एक्शन में CM, ट्यूबवेल खुले छोड़ने वालों की अब खैर नहीं, देखें आदेश | CM dr mohan yadav action after Guna borewell accident those who leave open tubewells took hard action see order | Patrika News
भोपाल

गुना बोरवेल हादसे के बाद एक्शन में CM, ट्यूबवेल खुले छोड़ने वालों की अब खैर नहीं, देखें आदेश

MP News : सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा- ग्रामीण, शहरी क्षेत्र में अब ट्यूबवेल खुले न रहें। ये अब प्रतिबंधित है। सीएम ने लोगों से भी अपील की कि, खुले आपके आसपास खुले बोरवेलों की जानकारी मिलते ही थाने में सूचना दें। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

भोपालDec 30, 2024 / 01:23 pm

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश में गुना जिले की राघौगढ़ तहसील क्षेत्र में गड्ढे में गिरने से एक 10 साल के बच्चे की जान जाने के बाद एक बार फिर सूबे के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश जारी किए हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं, जब खुले बोरवेलों में गिरने से किसी मासूम की मौत हुई हो। पहले भी प्रदेश में ऐसे ही हादसों के दौरान बच्चों की जान जा चुकी है। इतने हादसे के बाद भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे। लोग अब भी अपने घरों और खेतों में लापरवाही पूर्वक बोर खुला छोड़ देते हैं। ऐसे में अब सीएम ने इन लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि ग्रामीण, शहरी क्षेत्र में ट्यूब वेल खुले नहीं रहना चाहिए। ट्यूबवेल खुले रखना प्रतिबंधित है। सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में जानकारी मिलते ही क्षेत्र के थाने में जानकारी दें। ऐसी लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- जहां लवारिस कार में मिला था 52 किलो सोना 11 करोड़ कैश, उस जगह को लेकर भी हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ग्राम पीपल्या हादसे के बाद सख्त हुए सीएम

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना जिले में ग्राम पीपल्या में निजी जमीन पर बोरवेल में गिरने से बालक की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन समेत एसडीईआरएफ बचाव दल के लगातार और अथक प्रयासों के बावजूद बालक को सुरक्षित बाहर नहीं निकाला जा सका। सीएम यादव ने कहा- सरकार इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ है। ईश्वर से दिवंगत बालक की आत्मा की शांति और परिजन को ये गहन दुख सहने की शक्ति दे।

Hindi News / Bhopal / गुना बोरवेल हादसे के बाद एक्शन में CM, ट्यूबवेल खुले छोड़ने वालों की अब खैर नहीं, देखें आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो