घुटने के बल चलते चलते चला गया बड़ी दूर
कोलार थाना इलाके की कस्मट कॉलोनी में कॉन्सटेबल अरविंद काकोड़िया अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते हैं। मूलत: वो रायसेन के नूरगंज के रहने वाले हैं और भोपाल में शाहपुरा थाने में पदस्थ हैं। उनका बड़ा बेटा 6 साल का है और छोटा बेटा उत्कर्ष एक साल का था। बताया जा रहा है कि शनिवार को अरविंद थाने से होली खेलकर दोपहर को घर पहुंचे थे। कुछ देर छोटे बेटे उत्कर्ष के साथ खेलकर वो उत्कर्ष को सोफे के पास बैठाकर किचिन में चले गए। इसी दौरान मासूम उत्कर्ष घुटनों के बल चलते चलते बालकनी में पहुंच गया और बालकनी में लगी रेलिंग के बीच के गैप से सीधे नीचे जा गिरा। कुछ देर तक उत्कर्ष घर पर नहीं दिखा तो माता-पिता उसे खोजते हुए बालकनी में पहुंचे और नीचे देखा तो वो बेसुध पड़ा था। वो तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां 6 घंटे चले इलाज के बाद उत्कर्ष की मौत हो गई।
होली पर मानवता शर्मसार, 7 साल की बहन की रेप के बाद हत्या
करीब 12 दिन पहले शुरु किया था घुटनों के बल चलना
परिजन ने बताया कि उत्कर्ष ने करीब 10-12 दिन पहले ही घुटनों के बल चलना शुरु किया था। घटना के वक्त कॉन्सटेबल के अलावा उनकी पत्नी व बड़ा बेटा भी घर पर था लेकिन सभी किचिन में थे और इसी दौरान मासूम उत्कर्ष घुटनों के बल चलते हुए बालकनी में जा पहुंचा औऱ नीचे गिर गया। घटना का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मासूम के शव का पोस्टमार्टम कराकर रविवार का उसका शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।मासूम की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।