Chikungunya Virus:मध्यप्रदेश में बीमारियां कहर बरसा रही है। डेंगू, स्वाइनफ्लू के बाद अब चिकनगुनिया का मच्छर राजधानी भोपाल में कदम फैला रहा है। भोपाल में मंगलवार को डेंगू के नौ और चिकनगुनिया के तीन नए मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी जानलेवा मच्छरों का आतंक कम नहीं हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक डेंगू के 3379 नमूनों की जांच में 354 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। राजधानी में सितंबर माह में डेंगू के 131 मरीज मिले है और चिकनगुनिया के सितंबर माह में 866 सैंपल की जांच में 58 मरीज सामने आए है। अब तक 112 मरीजों में चिकुनगुनिया की पुष्टि हो चुकी है।
मच्छरों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को चिकनगुनिया के 3 नए मरीज सामने आए। इस साल चिकनगुनिया के 112 मामलों में से 101 सितंबर महीने में सामने आए हैं। मच्छर के काटने से फैलने वाले इस वायरस की परीक्षण दर 6.9% है। दानिश नगर, साकेत नगर, अवधपुरी, अविनाश नगर सहित कई क्षेत्रों में नए मामलों की पुष्टि हुई है।
ब्लड सैंपल रिर्पोट से चिकगुनिया की पुष्टि
चिकनगुनिया की जांच के लिए डॉक्टर्स विशिष्ट रक्त परीक्षण का उपयोग करते हैं। समय पर परीक्षण महत्वपूर्ण है क्योंकि शीघ्र पता लगाने से लक्षणों को प्रबंधित करने और वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिलती है।
अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से पानी जमा न होने देने और मच्छरदानी का उपयोग करने की अपील की है। विभाग लगातार फॉगिंग और लार्वा नियंत्रण के लिए अभियान चला रहा है।
एक्सपर्ट की सलाह -सफाई का रखें ध्यान
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार -बारिश के कारण मच्छरों की प्रजनन दर बढ़ती है। मच्छऱ डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का कारण बनते हैं। मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन के कारण खाद्य पदार्थ जल्दी खराब हो जाते हैं। हवा में नमी और प्रदूषण बढ़ने से अस्थमा और एलर्जी जैसी सांस की समस्याएं बढ़ सकती हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि बीमारियों से बचने के लिए अपने हाथों की सफाई रखें, शुद्ध भोजन और स्वच्छ पानी पीएं।
Hindi News / Bhopal / Chikungunya Virus: चिकनगुनिया वायरस का फूटा बम, 112 मरीज निकले पॉजिटिव