scriptप्रदेश में 15 से शुरू होगी मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना | Chief Minister ration your village scheme will start from 15 november | Patrika News
भोपाल

प्रदेश में 15 से शुरू होगी मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना

15 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस योजना का शुभारंभ करेंगे

भोपालNov 08, 2021 / 11:31 pm

दीपेश अवस्थी

प्रदेश में 15 से शुरू होगी मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना

प्रदेश में 15 से शुरू होगी मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना

भोपाल। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि “मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना” प्रदेश के 16 जिलों के 74 आदिवासी विकासखण्डों में प्रारंभ की जा रही है। इसमें 6 हजार 575 ग्रामों में 16 हजार 944 मीट्रिक टन खाद्यान्न का प्रतिमाह वितरण किया जायेगा। 15 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस योजना का शुभारंभ करेंगे। शुभारम्भ अवसर पर वे बड़वानी, बैतूल, डिण्डौरी और मण्डला जिलों में राशन वितरण के लिये 20 वाहनों की चाबी प्रतीकात्मक रूप से वितरित करेंगे। खाद्य मंत्री सिंह मंत्रालय में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे।
बीस वाहनों की सौपेंगे चाबी
मंत्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के तहत 6 हजार 575 ग्रामों के 7 लाख 43 हजार परिवारों को खाद्यान्न वितरण का लाभ मिलेगा। इस योजना के क्रियान्वयन के लिये 15 नवम्बर को 4 विकासखण्डों के 20 हितग्राहियों को वाहन उपलब्ध कराये जाएंगे। इनमें सेंधवा में 4, घोड़ाडोंगरी में 5, बजाग में 4 एवं बिछिया में 7 इस प्रकार कुल खाद्यान्न वितरण के लिये 20 वाहन प्रदाय किये जाएंगे।
इसमें एक टन क्षमता वाले वाहन के लिये 24 हजार रूपये एवं 2 टन क्षमता वाले वाहन के लिये 31 हजार रूपये प्रतिमाह प्रदान किये जाएंगे। वाहन क्रय के लिये 10 करोड़ रूपये की मार्जिन मनी जनजातीय कार्य विभाग द्वारा इस योजना पर प्रतिवर्ष 14 करोड़ रूपये का व्यय अनुमानित है।

Hindi News / Bhopal / प्रदेश में 15 से शुरू होगी मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना

ट्रेंडिंग वीडियो