scriptएमपी के सबसे बड़े घोटाले की पोल खोलने वाले डॉक्टर ने थामा कांग्रेस का हाथ | mp news Doctor who exposed MP biggest vyapam scam joins hands with Congress | Patrika News
भोपाल

एमपी के सबसे बड़े घोटाले की पोल खोलने वाले डॉक्टर ने थामा कांग्रेस का हाथ

MP News: मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित घोटालों में से एक व्यापमं घोटाले के सच को उजागर करने वाले डॉ आनंद राय ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

भोपालOct 19, 2024 / 03:48 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित घोटालों में से एक व्यापमं घोटाले की पोल खोलने वाले व्हिसल ब्लोअर और आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ आनंद राय ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्हें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सदस्यता दिलाई। बता दें कि, वह आदिवासी संगठन जयस में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं।

कांग्रेस में शामिल हुए व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर


व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद राय के कांग्रेस में शामिल होने पर जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि व्यापम केस में भाजपा का पर्दाफाश करने वाले विसल ब्लोअर श्री आनंद राय जी आज कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़कर हमारे साथ आए हैं। उनके साहस और सत्य की लड़ाई में योगदान के लिए हम उनका हार्दिक स्वागत करते हैं। साथ मिलकर हम भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष को और भी मजबूत करेंगे।

पिछले साल गंवाई सरकारी नौकरी


डॉ आनंद राय को पिछले साल ही नौकरी से बर्खास्त किया गया है। वह इंदौर के हुकुमचंद अस्पताल में कार्यरत थे। उनके ऊपर सरकारी योजनाओं और नीतिओं को सोशल मीडिया पर उजागर करने के आरोप लगे थे। इसके बाद उन्होंने जयस का दामन थाम लिया था।


पहले भी कई विवादों में रहे


साल 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री के उपसचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। डॉ राय के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।

Hindi News / Bhopal / एमपी के सबसे बड़े घोटाले की पोल खोलने वाले डॉक्टर ने थामा कांग्रेस का हाथ

ट्रेंडिंग वीडियो