scriptआयुष्मान कार्ड के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं, घर बैठे स्मार्टफोन से मिनटों में इस तरह बनाएं | Ayushman card make it in minutes using your smartphone sitting at home | Patrika News
भोपाल

आयुष्मान कार्ड के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं, घर बैठे स्मार्टफोन से मिनटों में इस तरह बनाएं

Ayushman Card: अब घर बैठे मोबाइल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से बनवाया जा सकता है आयुष्मान कार्ड…राशन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी…।

भोपालOct 20, 2024 / 04:53 pm

Shailendra Sharma

AYUSHMAN CARD
Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब आपको बार-बार चक्कर लगाने की जरूररत नहीं है। आप अपने स्मार्टफोन के जरिए घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी जैसे कि राशन कार्ड, समग्र आईडी, गैस पीड़ित कार्ड या संबल कार्ड।

ऐसे बनाएं आयुष्मान कार्ड

स्मार्ट फोन से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में पीएमजेएवाई (PMJAY) या आयुष्मान (Ayushman) ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए आपको बेनेफिशरी का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालकर लॉगिन करें। अब ऐप में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें, इसमें आपको अपना राशन कार्ड नंबर भी डालना होगा। जानकारी भरने के बाद आपको उन सदस्यों के नाम दिखाई देंगे जिनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है। जिन सदस्यों का कार्ड नहीं बना होगा उनके नाम के आगे ईकेवाईसी का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प का चयन करना होगा।

यह भी पढ़ें

इस शहर की 137 लोकेशन पर 5 से 500 प्रतिशत तक बढ़ेंगे जमीनों के दाम..



ऐसे करें E KYC

ई केवायसी विकल्प चुनने के बाद आपको वेरिफिकेशन के विकल्प दिखेंगे वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद फोटो कैप्चर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना फोटो खींचकर अपलोड करना होगा। अब आपको अपना पता और मोबाइल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी ईकेवाईसी पूरी हो जाएगी। अब आपकी पात्रता की जांच की जाएगी। सबकुछ सही रहा तो आपका केवाईसी अपने आप अप्रूव हो जाएगा। इसके बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अगर आपका केवाईसी अपने आप अप्रूव नहीं होता है तो आपको 5 से 7 दिन इंतज़ार करना होगा। अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / आयुष्मान कार्ड के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं, घर बैठे स्मार्टफोन से मिनटों में इस तरह बनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो