scriptमुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा एयर कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन 10 फरवरी को | Chief Minister Kamal Nath inaugurates air cargo terminal on 10 Februar | Patrika News
भोपाल

मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा एयर कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन 10 फरवरी को

मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा एयर कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन 10 फरवरी को

भोपालJan 29, 2020 / 01:10 pm

जीतेन्द्र चौरसिया

मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा एयर कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन 10 फरवरी को

मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा एयर कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन 10 फरवरी को

भोपाल : मुख्यमंत्री कमल नाथ 10 फरवरी, 2020 को राजाभोज विमान-तल भोपाल पर एयर कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। राजा भोज विमान-तल में पुराने टर्मिनल भवन को एयर कार्गो टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है। यह जानकारी जनसम्पर्क एवं विमानन मंत्री पी.सी. शर्मा ने दी।

मंत्री शर्मा ने बताया कि भोपाल को एयर कनेक्टिविटी से दूसरे महानगरों से जोड़ने की पहल के तहत यह राजधानी के लिये बड़ी सौगात होगी। एयर कार्गो टर्मिनल शुरू होने से विभिन्न प्रकार के उत्पाद, वस्तुओं को हवाई यातायात से लाया-ले जाया जा सकेगा। इससे उद्योग एवं निवेश को बढ़ावा मिलेगा और इस क्षेत्र में नये रोजगारों का सृजन होगा।

लोक निर्माण विभाग की कार्यशाला 2 फरवरी को

लोक निर्माण विभाग में संचालित परियोजनाओं, भविष्य की योजनाओं तथा 16 सूत्रीय कार्यक्रम के रोडमेप के क्रियान्वयन के लिये कार्य-योजना तैयार करने के उद्देश्य से दो फरवरी को सुबह 9 बजे से आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में कार्यशाला आयोजित होगी। कार्यशाला में लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा तथा विभाग के प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे। कार्यशाला में सड़क, सेतु एवं भवन निर्माण कार्यों पर सभी मुख्य अभियंताओं द्वारा प्रस्तुतीकरण दिये जायेंगे। संबंधित परिक्षेत्र के सभी अधीक्षण यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री भी प्रस्तुतीकरण दल के सदस्य के रूप में उपस्थित रहेंगे।

 

शहीद दिवस 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे 2 मिनिट का मौन
शहीद दिवस 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस और शहीदों की स्मृति में प्रदेश में पूर्वाह्न 11 बजे 2 मिनिट का मौन रखकर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में मंत्रालय के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों, शासन के समस्त विभाग प्रमुखों, प्रदेश के सभी संभागायुक्तों एवं कलेक्टर्स को पत्र द्वारा सूचित किया है।

 

मंत्रालय के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को 30 जनवरी को पूर्वाह्न 10.50 बजे मंत्रालय के गेट क्रमांक-01 के समक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में निर्धारित समय पर मौन धारण किये जाने तथा उस दौरान सभी कार्य एवं गतिविधियां रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं।

दो मिनिट का मौन शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना व्यावहारिक रूप से सायरन बजाकर अथवा सेना की तोप दागकर दी जाएगी। आवाज सुनकर सभी व्यक्ति जहाँ खड़े हों, वहीं मौन धारण करेंगे। यथासंभव पूर्वान्ह 11 बजे के पहले एक स्थान पर आस-पास के सभी व्यक्ति एकत्रित होकर सामूहिक रूप से मौन धारण करेंगे।

 

Hindi News / Bhopal / मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा एयर कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन 10 फरवरी को

ट्रेंडिंग वीडियो