scriptपत्थरबाज ने पूर्व सीएम पर भी बरसाई गोली, छतरपुर कांड में बड़ा अपडेट | Chhatarpur case accused Fayaz Ali has attacked former CM Uma Bharti | Patrika News
भोपाल

पत्थरबाज ने पूर्व सीएम पर भी बरसाई गोली, छतरपुर कांड में बड़ा अपडेट

Chhatarpur case accused Fayaz Ali former CM Uma Bharti case आरोपी शहजाद अली के भाई फैयाज अली के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है।

भोपालAug 26, 2024 / 07:14 pm

deepak deewan

Chhatarpur case accused Fayaz Ali has attacked former CM Uma Bharti

Chhatarpur case accused Fayaz Ali has attacked former CM Uma Bharti

Chhatarpur police stone pelting case Uma Bharti Shahzad Ali Fayaz Ali मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस पर पथराव कांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां केस के मुख्य आरोपी शहजाद अली के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर उसकी तलाश की जा रही है वहीं अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए भी कई ठिकानों पर दबिश दी गई है। इस बीच आरोपी शहजाद अली के भाई फैयाज अली के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है। इलाके का कुख्यात बदमाश फैयाज अली मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती Uma Bharti पर भी गोलियां बरसा चुका है।
पूर्व सीएम पर हमले की यह घटना 1998 की है। तब उमा भारती सांसद थीं और छतरपुर का चुनावी दौरा कर रहीं थीं। इलाके में उनकी कार को कुछ बदमाशों ने रोक लिया और गोलियां बरसाने लगे। उमा भारती के सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उन्हें बचाया। बाद में सन 2003 में वे एमपी की सीएम बनीं। उमा भारती Uma Bharti पर हमला करनेवालों में फैयाज अली भी शामिल था।
यह भी पढ़ें : ‘लाड़ली बहनों’ को शिवराजसिंह की बड़ी सौगात, खातों में 2500 करोड़ रुपए डालने का ऐलान

उमा भारती Uma Bharti की कार पर न केवल गोलियां बरसाई गईं बल्कि उस वक्त पथराव भी किया गया था। इस घटना के बाद फैयाज चर्चित हो गया और इलाके में उसकी तूती बोलने लगी थी।
बीजेपी ने सन 1998 में लोकसभा चुनाव में उमा भारती को खजुराहो सीट से दोबारा प्रत्याशी बनाया था। वे 8 फरवरी को चुनावी दौरे पर थीं तभी चंद्रनगर चौकी के पास उनपर हमला कर दिया गया। उमा भारती की कार के सामने बदमाशों ने अपनी जीप अड़ा दी और पत्थर मारना शुरु कर दिया, गोली भी बरसाई। पूर्व सीएम पर हमले के इस केस में सभी आरोपी बाद में बरी हो गए।
बीजेपी के कई नेता उस हमले को याद कर आज भी सिहर उठते हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष मलखान सिंह के अनुसार इस घटना से इलाके के साथ ही प्रदेशभर में खासा तनाव फैल गया था।

Hindi News / Bhopal / पत्थरबाज ने पूर्व सीएम पर भी बरसाई गोली, छतरपुर कांड में बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो