scriptCheetah: दक्षिण अफ्रीका से चीतों को लाने में देरी तय, सामने आई बड़ी वजह | Cheetah project in mp Delay in bringing cheetahs from South Africa is certain know why | Patrika News
भोपाल

Cheetah: दक्षिण अफ्रीका से चीतों को लाने में देरी तय, सामने आई बड़ी वजह

Cheetah: चीता प्रोजेक्ट को दो दिन बाद हो रहे दो साल पूरे, सितंबर में आनी थी चीतों की नई खेप, लेकिन अब बढ़ा संशय…

भोपालSep 15, 2024 / 08:46 am

Sanjana Kumar

cheetah project mp

cheetah project mp

Cheetah: तीसरी बार चीते मिलने में देर हो सकती है। वजह कूनो नेशनल पार्क में नर चीता पवन की मौत और तैयारियों का अधूरा होना है। ये चीते दक्षिण अफ्रीका से लाए जाने हैं, शिफ्टिंग नवंबर में लगभग तय थी, जो आगे बढ़ सकती है। असल में चीतों को बसाने में जैसी सफलता की अपेक्षा थी, वह अब तक प्राप्त नहीं हुई है।

चीतों के जन्म के साथ ही मौत का सिलसिला भी जारी

मध्यप्रदेश में नए सदस्यों के जन्म के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ओर नामीबिया से लाए चीतों की मौत का सिलसिला जारी है। हाल ही में मृत मिला पवन खुले जंगल में घूमने वाला चीता था। इसे नामीबिया से लाया गया था। घटना की जांच जारी है।

यहां आएगी चीतों की तीसरी खेप

तीसरी खेप लाकर मंदसौर के गांधीसागर अभयारण्य में शिफ्ट की जानी है। दो साल से जारी तैयारियां बारिश के कारण प्रभावित हुई हैं। सुरक्षा बाउंड्रीवॉल ढह गई थी। बाढ़, जल भराव के कारण घास के मैदान प्रभावित हुए हैं। अभयारण्य क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कें दोबारा बनाने में समय लगेगा।

8 चीतों की मौत

दो बार में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कुल 20 वयस्क चीते लाए गए थे। इनमें से अब तक आठ की मौत हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक चीता देने वाले दोनों देश इन मौतों को लेकर चिंतित हैं।

Hindi News/ Bhopal / Cheetah: दक्षिण अफ्रीका से चीतों को लाने में देरी तय, सामने आई बड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो