पढ़ें ये खास खबर- सिंधिया के गढ़ से उप चुनाव का शंखनाद करेंगे कमलनाथ, मेगा शो की तैयारी
इन चीजों की हो रही जांच
क्राइम ब्रांच ने एमपी नगर के प्रेस कॉम्पलेक्स स्थित इस चैनल के दफ्तर में स्टाफ को न्यूज रूम से बाहर किया और फिर सर्वर, कम्प्यूटर चेक करने शुरु किये। एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल धाकड़ ने खुद ऑफिस के कर्मचारियों समेत चैनल हेड, सीईओ और आरोपी बनाए गए युवकों की फाइल और फोटो की जांच की। साथ ही, सारा डेटा पेन ड्राइव में ले लिया गया है और हार्डडिस्क की जांच की जा रही है, जाना जा सके कि, इससे पहले भी क्या चैनल के रिपोर्टर्स ने स्टिंग ऑपरेशन और ब्लैकमेलिंग की है। वहीं, चैनल के रजिस्ट्रेशन और लीगल डाक्युमेंट्स की भी जांच हुई है। जानकारी के मुताबिक, मामले में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
पढ़ें ये खास खबर- रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा : मुर्गा-मुर्गी के खाने वाला अनाज सरकार ने लोगों में बांट दिया
क्राइम ब्रांच की टीम ने डॉक्टर मरावी को तलब किया
ब्लैकमेलिंग मामले में फंसे राजधानी के सबसे बड़े सरकारी हमीदिया अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर दीपक मरावी को क्राइम ब्रांच ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है। उम्मीद है कि, सीबीआई द्वारा शिकायतकर्ता और आरोपी युवती का आमना-सामना कराया जा सकता है। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि,पूरे मामले में रिपोर्टर बनने वाली युवती का पति भी इस खेल में शामिल था। वो ही स्टिंग ऑपरेशन के दौरान क्लीनिक के बाहर मौजूद रहने से लेकर अवधपुरी स्थित डॉक्टर मरावी के घर तक उनके साथ मौजूद था।हालांकि, क्राइम ब्रांच ने डॉक्टर की शिकायत पर बनालाल, अवधेश और तपन के अलावा दो युवतियों को भी आरोपी माना है। इनमें से बनालाल और अवधेश को जेल भेजा जा चुका है।
पढ़ें ये खास खबर- उद्घाटन से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर बाढ़ में बह गया था पुल, अब जिम्मेदारों पर गिरी गाज
ये है मामला
राजधानी भोपाल में हनीट्रैप मामले में हमीदिया अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर दीपक मरावी फंसे हुए हैं। उनपर एक लड़की ने क्लीनिक बुलाकर छेड़छाड़ करने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, दूसरी तरफ पूर्व अधीक्षक डॉ. मरावी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज की थी कि, उनसे 50 लाख रुपए की मांग करते हुए ब्लैकमेल किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने भी पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। मामले में क्राइम ब्रांच ने 2 लड़कियों समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मरावी की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है।