भोपाल

एमपी में बना 8 लेन का हाईवे, अब चौड़ी सड़क पर 300 किमी तक फर्राटा मारेंगी कार-बाइक

Cars and bikes will run for 300 km on 8 lane highway 8 लेन चौड़े इस एक्सप्रेस वे पर कार बाइक सरपट भागती हैं।

भोपालJan 17, 2025 / 09:24 pm

deepak deewan

Cars and bikes will run for 300 km on 8 lane highway

मध्यप्रदेश में यूं तो अनेक हाईवे बन रहे हैं पर यहां से गुजर रहे देश के सबसे बड़े दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे DELHI MUMBAI EXPRESSWAY की बात ही कुछ और है। 8 लेन चौड़े इस एक्सप्रेस वे पर कार बाइक सरपट भागती हैं। इतना ही नहीं, एक्सप्रेस वे पर कई जगहों पर लग्जरी फैसिलिटी भी मुहैया कराई जा रही है। इसके अंतर्गत फ्यूल स्टेशन के साथ ही रेस्टोरेंट भी बनाए गए हैं। प्रदेश में रतलाम के पास जावरा और मंदसौर के पास गरोठ में ये सुविधाएं शुरु भी हो गई हैं। सबसे खास बात यह है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से दिल्ली की ओर जा रहे एमपी के वाहन चालकों के लिए यह सफर कई किमी और बढ़ गया है।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के मध्यप्रदेश से आगे के हिस्से का निर्माण तेजी से चल रहा है। अभी एमपी से आगे राजस्थान तक 269 किमी तक यातायात चल रहा था। अब इसमें 30 किलोमीटर की वृद्धि कर दी गई है। लबान से गोपालपुर तक का हिस्सा भी चालू हो गया है। इस प्रकार दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर अब करीब 300 किमी का सफर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के सामने दी परिणाम भुगतने की चेतावनी, सुनते रहे सिंधिया, अब की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अब मध्यप्रदेश के पूरे और राजस्थान के ज्यादातर हिस्से पर यातायात चालू चुका है। अब तक एमपी के झाबुआ के थांदला से कोटा के चेचट तक का 269 किमी का 8 लेन एक्सप्रेस चालू था। लबान से गोपालपुर तक 30 किमी का एक्सप्रेस वे भी अब यातायात के लिए खोल दिया गया है। यहां अब फ्यूल स्टेशन, रेस्टोरेंट सहित अन्य सुविधाएं भी मिलने लगी हैं।
यह भी पढ़ें: नेताओं से भिड़ गईं एमपी की यह तेजतर्रार IAS अफसर, परेशानी में पड़ी सरकार

Hindi News / Bhopal / एमपी में बना 8 लेन का हाईवे, अब चौड़ी सड़क पर 300 किमी तक फर्राटा मारेंगी कार-बाइक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.