पढ़ें ये खास खबर- तेज़ी से फैल रहा है जानलेवा स्क्रब टाइफस, ऐसे पहचाने लक्षण और करें उपचार
क्या है जिमीकंद?
मिट्टी के अंदर एक से पांच फिट की गहराई में पैदा होने वाला जिमीकंद प्रकृति द्वारा हमें प्रदान की गई बड़ी ही गुणकारी सब्जी है। मटियाले रंग की तरह दिखने वाली इस सब्जी को मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में सूरन के नाम से भी जाना जाता है। जिमीकंद बवासीर से लेकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के इलाज में भी बेहद कारगर औषधि है। इसमें फाइबर, विटामिन सी, विटामिन बी6, विटामिन बी1 और फोलिक एसिड के साथ, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और फॉस्फोरस भरपूर मात्रा में पाया जाता है। आज हम आपको बताते हैं जिमीकंद के इस्तेमाल और उसके फायदों के बारे में…।
पढ़ें ये खास खबर- नॉन स्टिक बर्तनों में खाना बनाना कैंसर को देता है न्योता, ये गलतियां कर सकती है गंभीर बीमार
किन लोगों को नहीं खाना चाहिए जिमीकंद
बाज़ार में आसानी से मिलने वाली इस बहुगुणी सब्जी को इसके औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद में एक खास स्थान प्राप्त है। जिस तरह कुछ बीमारियों और समस्याओं में इसके सेवन से फायदा होता है, उसी तरह कुछ लोगों को इसके खाने से नुकसान भी होता है। जिमीकंद की सब्जी उन लोगों को बिल्कुल भी नहीं खानी चाहिए, जिन्हें किसी तरह का चर्म रोग हो। जिमीकंद ड्राई, कसैला, खुजली करने वाला होता है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को भी इसके सेवन से बचना चाहिएओ। आयुर्वेदाचार्य वी.पी सिन्हां के अनुसार, पेट से जुड़े रोगों के लिए इसका सेवन किसी रामबाण से कम नहीं है, इसके अलावा ये दिमाग के लिए भी बहुत फायदेमंद है। साथ ही, अल्जाइमर के रोगी भी इसके नियमित सेवन से अपनी पीड़ा से पार पा सकते हैं।
इन बीमारियो से लड़ने में है कारगर
इन तमाम गुणों के अलावा जिमीकंद में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और बीटा कैरोटीन भी काफी मात्रा में होता है, जो कैंसर पैदा करने वाले फ्री रैडिकल्स को निश्क्रीय करने में कारगर होता है। इसमें मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण, गठिया और अस्थमा के रोगियों को भी काफी तेज़ी से फायदा पहुंचाते हैं। जिमीकंद में पाया जाने वाला कॉपर लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाकर शरीर में ब्लड के फ्लो को दुरुस्त करता है और आयरन ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करने में कारगर होता है।
पढ़ें ये खास खबर- गर्भावस्था में मां और बच्चे पर अटैक करता है स्क्रब वायरस, पहचानें इसके लक्षण
health benifits of jimikand in hindi
-cancer treatment in ayurveda
-liver problem treatment at home
[typography_font:14pt;” >-health news in hindi