scriptखुली जीप पर दुल्हन का डांस हो रहा जमकर वायरल, बारात लेकर पहुंच गई दूल्हे के घर | bride dance on open jeep fiercely viral reached the groom house | Patrika News
भोपाल

खुली जीप पर दुल्हन का डांस हो रहा जमकर वायरल, बारात लेकर पहुंच गई दूल्हे के घर

-सड़क पर दुल्हन का डांस VIRAL-झूमते हुए दूल्हे को लेने निकली दुल्हनिया-भोपाल की सड़कों पर बारात लेकर निकली दुल्हन-बेटी की जिद थी कि बारात वो लेकर लेकर जाए

भोपालFeb 02, 2022 / 04:11 pm

Faiz

News

खुली जीप पर दुल्हन का डांस हो रहा जमकर वायरल, बारात लेकर पहुंच गई दूल्हे के घर

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपने दूल्हे को लेने ससुराल के लिए निकली दुल्हन की अनोखी बारात इन दिनों खासा चर्चा का विषय बनी हुई हैं। शहर के बैरागढ़ इलाके की सड़कों पर आईटी प्रोफेशनल भावना ललवानी की बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक खुली जीप के बोनट पर सवार दुल्हन बारातियों के साथ नाचते-गाते अपने दूल्हें के घर बारात लेकर पहुंची। बतां दें कि, बारात लेकर नाचते-गाते जाने वाली दुल्हन की ये जिद थी कि, वो शादी तभी करेगी, जब बारात लेकर वो अपने दूल्हे को लेने जाएगी।

भोपाल के बेरागढ़ इलाके में निकली अनोखी बाराात ने सड़क से गुजरने वाले हर एक शख्स को रुककर बारात देखने पर मजबूर कर दिया। खास बात ये है कि, बारात एक दुल्हन की थी। खुली जीप के बोनट पर सवार होकर दुल्हन डीजे की धुन पर नाचते हुए बारात लेकर अपने ससुराल दूल्हे को लेने पहुंची थी। इस दौरान सभी बाराती भी जमकर झूम रहे थे।

 

यह भी पढ़ें- भैंस का इलाज करने गए डॉक्टरों को मालिक ने बनाया बंधक, जान बचाने के लिए देने पड़े 10 हजार


बेटी की शर्त थी…तभी करेगी शादी

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87i284

भोपाल के बैरागढ़ इलाके में रहने वाली भावना लालवानी की बारात जिसने भी देखी, वो इस बारात की चर्चा किये बगैर खुद को रोक नहीं सका। दरअसल, दुल्हन की अपने पिता से जिद थी कि, वो अपनी बारात लेकर दूल्हे के घर जाएगी। अगर बारात नहीं निकाली गई तो वो शादी ही नहीं करेगी। बेटी की ख्वाहिश पिता ने पूरी की। साथ ही ससुराल पक्ष भी इसपर हंसी-खुशी राजी हो गया।

 

यह भी पढ़ें- टोल बैरियर तोड़कर निकाली गाड़ी, कर्मचारी ने रोका तो डंडे से कर दी पिटाई, Video viral


पिता ने की बेटी की इच्छा पूरी

भोपाल के संत हिरदाराम नगर में लालवानी परिवार रहता है। भावना उनकी बेटी है। भावना एमसीए करने के बाद इंदौर की आईटी कंपनी में नौकरी करती है। उसका कहना था कि लड़के की ही बारात क्यों निकले, लड़की की क्यों नहीं। पिता ने बेटी की इच्छा पूरी करने के लिए परंपरा से हटकर दूल्हे की तरह अपनी बिटिया की बारात निकाली। भावना की बारात करीब 1 किलोमीटर तक खुली जीप पर निकाली गई। भावना जीप के बोनट पर सवार होकर खुशी से नाचते गाते बारात लेकर ससुराल पहुंची।

Hindi News / Bhopal / खुली जीप पर दुल्हन का डांस हो रहा जमकर वायरल, बारात लेकर पहुंच गई दूल्हे के घर

ट्रेंडिंग वीडियो