scriptसबसे बड़ा मैगी लवर! कंटेनर से चुरा ले गया 10 लाख रुपए से ज्यादा की मैगी | biggest Maggi lover! stole Maggi worth more than 10 lakh rupees bhopal crime news | Patrika News
भोपाल

सबसे बड़ा मैगी लवर! कंटेनर से चुरा ले गया 10 लाख रुपए से ज्यादा की मैगी

Maggi Lover: बच्चों और बड़ों के मैगी खाने के शौक से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन अब एक ऐसे मैगी लवर की कहानी भी सामने आई है, जो लाखों रुपए की मैगी चुरा ले गया। आरोपी कौन है और इतनी मैगी चुराकर क्यों ले गया फिलहाल ये पता नहीं चल सका है। यहां पढ़ें पूरा मामला…

भोपालDec 09, 2024 / 03:41 pm

Sanjana Kumar

MP News
Maggi Lover: दरअसल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लाखों रुपए की मैगी चुराने का मामला सामने आया है। यहां 11 मील बाइपास पर ड्राइवर को शराब पिलाकर चोर लाखों रुपए की मैगी से भरा एक कंटेनर चुरा ले गए।
मामला 1 दिसंबर का बताया जा रहा है। हालांकि चोरी की इस वारदात के दो दिन बाद मैगी का कंटेनर कोकता स्थित स्कूल के पास लावारिस हालत में मिला। लेकिन इस कंटेनर में मैगी नहीं थी। चोर लाखों रुपए की मैगी के साथ ट्रक में रखे दस्तावेज तक चुरा ले गए। वहीं खाली कंटेनर की हालत क्षतिग्रस्त थी। इस कंटेनर के टायर तक फोड़ दिए गए।

यहां पढ़ें पूरा मामला

मामले में शिकायतकर्ता शब्बीर खान उर्फ फराज अन्ना (38) इस्लामीगेट शाहजानाबाद निवासी का कहना है कि एहदाबाद से कटक ओड़िशा के लिए कंटेनर में मैगी लोड कराई गई थी। इसकी कीमत करीब 10.75 लाख रुपए थी। 1 दिसंबर की रात को कंटेनर भोपाल के 11 मील टोल को क्रॉस कर चुका था।
वहीं 2 दिसंबर की सुबह कंटेनर के चालक रईस मियां ने उन्हें कॉल कर बताया कि क्लीनर राजू और उसे किसी ने रात को शराब पिलाई थी। इसके बाद उनकी बेहोशी का फायदा उठाकर आरोपी कंटेनर लेकर फरार हो गए। कंटेनर चालक का कहना है कि कि जिसने उन्हें शराब पिलाई वे उसे नहीं जानते थे।
ये सूचना देने के बाद से ही कंटेनर चालक का मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है। वह अशोका गार्डन का रहने वाला है। जहां उसके घर में भी ताला लगा मिला है।

मामले में टीआई वीरेंद्र सेन का कहना है कि शिकायतकर्ता शब्बीर खान उर्फ फराज अन्ना के कथन दर्ज किए जाने हैं, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है।

Hindi News / Bhopal / सबसे बड़ा मैगी लवर! कंटेनर से चुरा ले गया 10 लाख रुपए से ज्यादा की मैगी

ट्रेंडिंग वीडियो