scriptसबसे बड़ा अस्पताल, एक साथ 700 बिस्तरों पर होगा इलाज | biggest hospital, 700 beds will be treated simultaneously | Patrika News
भोपाल

सबसे बड़ा अस्पताल, एक साथ 700 बिस्तरों पर होगा इलाज

700 बिस्तर वार्ड में और 91 बिस्तर निजी वार्डों में हैं

भोपालNov 17, 2021 / 03:34 pm

deepak deewan

asptal.jpg

भोपाल. हमीदिया अस्पताल के शिशु रोग वार्ड में आग लगने के बाद अब अस्पताल के नए भवन में शिफ्टिंग को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। दो सप्ताह में शिफ्टिंग का काम शुरू हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मो. सुलेमान ने मीटिंग के बाद शिफ्टिंग का काम जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ लोगों की सुविधा बढ़ जाएगी.

800 बिस्तर वाला ब्लॉक-1 अगले साल फरवरी तक तैयार हो पाएगा
अधिकारियों का कहना है कि उन्हें 24 नवंबर तक अस्पताल तैयार करने को कहा गया है। इसके बाद भवन के हस्तांतरण और शिफ्टिंग का शुरू होगा। वहीं, 800 बिस्तर वाला ब्लॉक-1 अगले साल फरवरी तक तैयार हो पाएगा। मालूम हो कि ब्लॉक-2 में 791 बिस्तर हैं। इसमें 700 बिस्तर वार्ड में और 91 बिस्तर निजी वार्डों में हैं। अस्पताल का 98 फीसदी काम पूरा हो चुका है। सिर्फ ओटी का काम बाकी है।

hamadia2.jpg

सुल्तानिया अस्पताल भी होगा इस ब्लॉक में
ब्लॉक टू में शिशु रोग विभाग के साथ सुल्तानिया अस्पताल भी होगा। दरअसल, अभी सुल्तानिया में डिलीवरी होने के बाद बच्चों को हमीदिया अस्पताल के शिशु रोग विभाग में रखना पड़ता है। दोनों अस्पतालों में करीब पांच किमी की दूरी है, जो परिजनों के लिए परेशानी का सबब बनती थी।

Must Read- किसान नेता का बड़ा आरोप- पुलिस ने जबरन गाड़ी में बिठाया, पत्नी के साथ की यह हरकत

इस संबंध में गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद राय ने बताया कि नए भवन में शिफ्टिंग की तैयारियां चल रही हैं। अभी बिल्डिंग के हैंडओवर की प्रक्रिया होगी। इसके बाद शिफ्टिंग का काम शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि शिफ्टिंग का यह काम जल्द से जल्द पूरा हो।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85lvqn

Hindi News / Bhopal / सबसे बड़ा अस्पताल, एक साथ 700 बिस्तरों पर होगा इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो