scriptराहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दर्जनों समर्थकों के साथ दिग्गज नेता भाजपा में शामिल | Big blow to Congress before Rahul Gandhi visit in madhya pradesh veteran leader joins BJP along with dozens of supporters | Patrika News
भोपाल

राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दर्जनों समर्थकों के साथ दिग्गज नेता भाजपा में शामिल

लहरा से कांग्रेस नेता महेश परिहार ने अपने करीब डेढ़ दर्जन समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं।

भोपालSep 27, 2023 / 07:29 am

Faiz

congress big blow

राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दर्जनों समर्थकों के साथ दिग्गज नेता भाजपा में शामिल

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में दल बदल का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ बड़ी संख्या में भाजपा के कई कद्दावर नेता कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में जा रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के कई नेता भी लगातार भाजपा का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। यहां लहरा से कांग्रेस नेता महेश परिहार ने अपने करीब डेढ़ दर्जन समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं।


मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार देर शाम राजधानी भोपाल स्थित भजपा के प्रदेश कार्यालय में महेश परिहार समेत उनके साथ भाजपा में शामिल हुए सभी समर्थकों को सदस्यता दिलाई। बता दें कि, इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैं, क्योंकि महेश परिहार नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के इलाके से आते हैं।

 

यह भी पढ़ें- MP में सक्रिय हुए कांग्रेस के केंद्रीय नेता: राहुल 30 सितंबर को, प्रियंका 5 अक्टूबर को करेंगी सभा


नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर तंज

https://twitter.com/drnarottammisra/status/1706640396397461709?ref_src=twsrc%5Etfw

बीजेपी कार्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाए जाने के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘राहुल गांधी पहले एमपी के किसानों और युवाओं से काफी मांगे। उन्होंने सरकार बनने के बाद दस दिन में किसानों के कर्ज माफी की बात कही थी। वहीं, युवाओं से चार हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहीं थी, लेकिन अब तक चार रुपए भी नहीं दिए। ऐसा हो सकता है कि, उन्होंने झूठ न बोला हो बल्कि कमलनाथ ने उनसे झूठ बुलवाया हो। अब राहुल फिर एमपी आ रहे है यहां उनका स्वागत है, लेकिन वो एमपी की जनता से झूठे वादे न करें।’

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दर्जनों समर्थकों के साथ दिग्गज नेता भाजपा में शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो