scriptएक फुटबाल और दाे हाॅकी स्टेडियम भाेपाल काे जल्द मिलेंगे | Bhopal will soon get a football and two hockey stadiums | Patrika News
भोपाल

एक फुटबाल और दाे हाॅकी स्टेडियम भाेपाल काे जल्द मिलेंगे

– तीन चरणों में होगा निर्माण, आखिर में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम

भोपालAug 21, 2022 / 02:24 pm

दीपेश तिवारी

new_sports_complex_at_bhopal_1.png

भोपाल। राजधानी को एक दशक इंतजार के बाद जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पोर्टस कॉम्पलेक्स की सौगात मिलने जा रही है। इसमें लगभग सभी प्रकार के खेलों के खिलाडिय़ों के प्रैक्टिस की व्यवस्था की जा रही है।

नाथूबरखेड़ा में करीब 100 एकड़ जमीन पर 103 करोड़ रुपए की लागत से इस स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके लिए मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड ने टेंडर जारी कर दिए हैं।

पूर्व में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के लिए 50 एकड़ जमीन दी गई थी, लेकिन बाद में इसे वृहद रूप देने के लिए ट्रिपल आइटी को आवंटित की गई 50 एकड़ जमीन वापस कर जिला प्रशासन ने स्पोर्टस कॉम्पलेक्स को दे दी है। इससे ये जमीन बढ़कर सौ एकड़ हो गई है।

कॉम्पलेक्स का निर्माण तीन चरणों में होगा। पहले इसमें 10 हजार दर्शकों की क्षमता वाला फुटबाल स्टेडियम, 4 हजार क्षमता के दो हॉकी स्टेडियम पार्किंग इंटर्नल एवं सर्विस रोड, लैंडस्केपिंग, हॉर्टिकल्चर, सोलर पैनल, बाउंड्रीवॉल, गेट, गॉर्डरूम, सीवेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट आदि लगाई जाएंगी। दूसरे चरण में इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तथा तीसरे चरण में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होगा। इसकी घोषण सीएम शिवराज ने वर्ष 2011 में की थी।

जमीन आवंटन के बाद भी नहीं कराया काम
ट्रिपल आईटी की स्थापना 2015 में हुई थी। इसे मैनिट परिसर के एक भवन में संचालित किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इसके भवन, हॉस्टल व अन्य निर्माण के लिए बरखेड़ानाथू में 50 एकड़ जमीन का आवंटन किया था।

निर्माण के लिए कब्जा भी ट्रिपल आइटी को सौंप दिया था। लेकिन लंबे समय तक जमीन का उपयोग नहीं हुआ तो इसे स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के लिए दे दी गई।

घोषणा के चार साल बाद आवंटित हुई थी जमीन-
2011 में हुई घोषणा के बाद इसके बाद जमीन की तलाश शुरू हुई। 2015 में क्रिकेट स्टेडियम के लिए बरखेड़ा नाथू में 50 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया। अब जाकर ये जमीन पूरे सौ एकड़ हो गई है। खेल एक्सपर्ट की मानें तो इस स्पोर्टस कॉम्पलेक्स से भोपाल ही नहीं आस-पास के जिलों के खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा।

Hindi News / Bhopal / एक फुटबाल और दाे हाॅकी स्टेडियम भाेपाल काे जल्द मिलेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो