इंडिगो एयरलाइंस ने इसका शेड्यूल जारी करते हुए साफ किया है कि 1 अक्टूबर को रात 1:10 पर यह उड़ान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेगी। वहीं रात 1:40 पर यह वापस पुणे के लिए टेक ऑफ करेगी।
इंडिगो इस रूट पर 180 सीटों वाला बोइंग विमान शुरू करने जा रहा है। राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी के मुताबिक विंटर शेड्यूल में कई अन्य उड़ान शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
सर्वे में सामने आया कोलकाता सहित इन शहरों को भी इंतजार
भोपाल से वर्तमान में दिल्ली, मुंबई के अलावा बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, प्रयागराज, आगरा और पुणे तक सीधी उड़ान उपलब्ध हो जाती है। लखनऊ, गोवा, कोलकाता, बिलासपुर एवं अमृतसर तक सीधी उड़ानें शुरू करने की मांग की जा रही है। इंडिगो और एयर इंडिया सहित एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अब तक इन शहरों को होल्ड सूची में रखा है।
माना जा रहा है विंटर शेड्यूल की अगली लिस्ट में इनमें से एक शहर को शामिल किया जाएगा। भोपाल से अब यात्रियों की संख्या प्रतिमाह सवा लाख पहुंच रही है। कंपनियों ने सर्वे भी कराए जिसमें नई उड़ानों की डिमांड सामने आई है।